Odisha Coronavirus News Updat: ओड़िशा में कोरोना संक्रमण के 649 नए मामले, 103 बच्चे, 6 लोगों की मौत

प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10 लाख 16 हजार 362 तक पहुंच गई है। इनमें से 10 लाख 1 हजार 254 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 6 हजार 957 सक्रिय मामले हैं।

By Priti JhaEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 11:25 AM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 11:25 AM (IST)
Odisha Coronavirus News Updat: ओड़िशा में कोरोना संक्रमण के 649 नए मामले, 103 बच्चे,  6 लोगों की मौत
ओड़िशा में कोरोना संक्रमण के 649 नए मामले, 103 बच्चे

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओड़िशा में आज 649 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इन संक्रमित मरीजों में 18 साल से कम आयु के 103 बच्चे शामिल हैं। 649 में से 381 क्वारेनटाइन से हैं जबकि 168 स्थानीय लोग शामिल हैं। खुर्दा जिले से सर्वाधिक 235 नए मरीज हैं।

राज्य सुचना एवं जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक नए संक्रमित मरीजों में अनुगुल जिले से 9, बालेश्वर जिले से 37, बरगड़ जिले से 2, भद्रक जिले से 6, बलांगीर जिले से 5, बौद्ध जिले से 1, कटक जिले से 84, देवगड़ जिले से 2, ढेंकानाल जिले से 2, गजपति जिले से 1, गंजाम जिले से 5, जगतसिंहपुर जिले से 37, जाजपुर जिले से 30, झारसुगुड़ा जिले से 6, कालाहांडी जिले से 2, कंधमाल जिले से 2, केन्द्रापड़ा जिले से 24, केन्दुझर जिले से 9, कोरापुट जिले से 5, मालकानगिरी जिले से 1, मयूरभंज जिले से 30, नवरंगपुर जिले से 6, नयागड़ जिले से 6, नुआपड़ा जिले से 2, पुरी जिले से 17, रायगड़ा जिले से 3, सम्बलपुर जिले से 9, सुन्दरगड़ जिले से 25, स्टेटपुल में 52 लोग संग्रमित पाए गए हैं।

इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10 लाख 16 हजार 362 तक पहुंच गई है। इनमें से 10 लाख 1 हजार 254 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 6 हजार 957 सक्रिय मामले हैं।

वहीं कोरोना से आज और 6 लोगों की मृत्यु होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई है। इसे मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 8 हजार 98 तक पहुंच गई है। इन 6 मृतक मरीजों में से बालेश्वर जिले से 2, पुरी जिले से 2, कटक जिले से 1, खुर्दा जिले से 1 मरीज शामिल हैं। 

chat bot
आपका साथी