ओडिशा में कोविड संक्रमित एचआईवी पाजिटिव महिला ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म, डाक्टर एवं नर्सों ने केक काटकर मनायी खुशी

कोविड संक्रमित होने के बावजूद एक एचआईवी पाजिटिव महिला ने बरहमपुर अस्पताल में स्वस्थ्य कन्या संतान को जन्म दिया है। कन्या पूरी तरह से स्वस्थ्य है। शिशु की स्वास्थ्य अवस्था ठीक होने से मेडिकल के डाक्टर ए​वं नर्सों ने अस्पताल में ही केक काटकर खुशी का इजहार किया है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 02:32 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 02:41 PM (IST)
ओडिशा में कोविड संक्रमित एचआईवी पाजिटिव महिला ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म, डाक्टर एवं नर्सों ने केक काटकर मनायी खुशी
कोविड संक्रमित एचआईवी पाजिटिव महिला ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। प्रभु की लीला प्रभु ही जाने, यह कहावत तो हम लोग हमेंशा अपने बड़े बुजुर्गों से सुनते रहते हैं। हालांकि आज ओडिशा प्रदेश के गंजाम जिला अन्तर्गत बरहमपुर जो घटना सामने आयी हो लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं। खुद डाक्टर भी इस बात को लेकर खुशी मनाने से पीछे नहीं हटे।

जानकारी के मुताबिक कोविड संक्रमित होने के बावजूद एक एचआईवी पाजिटिव महिला ने बरहमपुर अस्पताल में स्वस्थ्य कन्या संतान को जन्म दिया है। कन्या पूरी तरह से स्वस्थ्य है। नवजात शिशु की कोविड रिपोर्ट भी निगेटिव है। शिशु की स्वास्थ्य अवस्था ठीक होने से मेडिकल के डाक्टर ए​वं नर्सों ने अस्पताल में ही केक काटकर खुशी का इजहार किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बरहमपुर सिटी अस्पताल ओपीडी गाइनिंग डिपार्टमेंट में एक महिला का पिछले एक सप्ताह से इलाज चल रहा था। महिला पहले से एचआईवी पाजिटिव थी एवं वर्तमान समय में यह कोविड से भी संक्रमित है। ऐसी स्थिति में इस महिला ने एक कन्या संतान को जन्म दिया है। कन्या संतान को जन्म देने के बाद दोनों ही कन्या एवं मां स्वस्थ हैं। शिशु को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। 6 सप्ताह के बाद बच्ची का एचआईवी टेस्ट किया जाएगा। 

ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 11 हजार 732 नए मामले, 19 की मौत

जानकारी के मुताबिक ओडिशा में आज कोरोना संक्रमण के 11 हजार 732 नए मामले सामने आए के साथ ही 19 संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। नए संक्रमित मरीजों में से 6569 लोग क्वारेनटाइन से हैं जबकि 5163 स्थानीय लोग संक्रमित हुए हैं। 

राज्य सुचना एवं जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज भी खुर्दा जिले में सर्वाधिक 1710 लोग संक्रमित मिले हैं जबकि कटक जिले से 870 एवं अनुगुल जिले से 700 लोग संक्रमित हुए हैं। उसी तरह से बरगड़ जिले से 414, भद्रक जिले से 414, बालेश्वर जिले से 472, बलांगीर जिले से 401, बौद्ध जिले से 277, देवगड़ जिले से 129, ढेंकानाल जिले से 153, गजपति जिले से 77, गंजाम जिले से 259, जगतसिंहपुर जिले से 330, जाजपुर जिले से 383, झारसुगुड़ा जिले से 391, कालाहांडी जिले से 274, कंधमाल जिले से 84, केन्द्रापड़ा जिले से 139, केन्दुझर जिले से 220, कोरापुट जिले से 289, मालकानगिरी जिले से 145, मयूरभंज जिले से 418, नवरंगपुर जिले से 417, नयागड़ जिले से 261, नुआपड़ा जिले से 220, पुरी जिले से 390, रायगड़ा जिले से 245, सम्बलपु जिले से 538, सोनपुर जिले से 258, सुन्दरगड़ जिले से 641 तथा स्टेट पुल में 267 लोग संक्रमित हुए हैं। 

chat bot
आपका साथी