कोरोना काल एवं मंदी के बावजूद ओड़िशा ने 55 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की: नवीन पटनायक

कोरना महामारी के बावजूद ओड़िशा ने निर्यात के क्षेत्र में उल्लेखनीय अभिवृद्धि हासिल की। नवम्बर महीने तक राज्य ने अपने निर्यात में 55 प्रतिशत की वृद्धि हासिल किया है। आर्थिक मंदी के बीच ओड़िशा निर्यात के क्षेत्र में चमत्कारिक सफलता हासिल करने की बात मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कही है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:57 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:57 PM (IST)
कोरोना काल एवं मंदी के बावजूद ओड़िशा ने 55 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की: नवीन पटनायक
वह दिन दूर नहीं जब कंधमाल में तैयार सामग्री अमेरिका में होगी उपलब्ध: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक

जासं., भुवनेश्वर। कोरना महामारी के बावजूद ओड़िशा ने निर्यात के क्षेत्र में उल्लेखनीय अभिवृद्धि हासिल किया है। इस आर्थिक साल में नवम्बर महीने  तक राज्य ने अपने निर्यात में 55 प्रतिशत की वृद्धि हासिल किया है। आर्थिक मंदी के बीच ओड़िशा निर्यात के क्षेत्र में चमत्कारिक सफलता हासिल करने की बात मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कही है।

राज्य निर्यात पुरस्कार प्रदान के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि निर्यात वृद्धि के लिए राज्य सरकार ने व्यवसायिक वातावरण को अधिक अनुकुल बनाने हेतु कई कदम उठाए हैं। नीति आयोग द्वारा प्रकाशित निर्यात प्रस्तुति सूचकांक में ओड़िशा देश के प्रमुख 5 राज्यों में शामिल है। स्थानीय उत्पादन निर्यात करने को प्रोत्साहित करने को जिला स्तर पर निर्यात प्रोत्साहन कमेटी का गठन किया गया है। ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब मालकानगिरी, कालाहांडी या कंधमाल जिले की सामग्री अमेरिका एवं यूरोप के बाजार में उपलब्ध होगी।

इस अवसर पर राज्य उद्योग एवं एमएसएमई मंत्री दिव्य शंकर मिश्र ने कहा कि हम देश में एक प्रमुख निर्यातकारी राज्य बन सकते है। इस अवसर पर निर्यात क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली शिल्प संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया। वृहत वर्ग में वेदांता झारसुगुड़ा (खनिज उद्योग), धातु के लिए नालको, इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी के लिए टीसीएस, समुद्री उत्पाद के लिए फालकन, इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी के लिए इनफोसिस आदि कंपनी को पुरस्कृत किया गया है।

chat bot
आपका साथी