ओडिशा में अब एक ही नंबर पर मिलेगी सभी आपातकालीन सेवाएं, जानें वह तीन अंकों का Number

पुलिस विभाग की तरफ से लोगों को मुहैया की जाने वाली विभिन्न जरूरी सेवा अब एक ही नंबर 112 पर उपलब्ध होगी। इससे लोगों को बेहतर सेवा मुहैया कराने में पुलिस विभाग सफल होगा और व्यवस्था के प्रति लोगों की आस्था अधिक मजबूत होने की बात मुख्यमंत्री ने कही है।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 05:27 PM (IST)
ओडिशा में अब एक ही नंबर पर मिलेगी सभी आपातकालीन सेवाएं, जानें वह तीन अंकों का Number
ओडिशा में अब एक ही नंबर पर मिलेगी सभी आपातकालीन सेवाएं, जानें वह तीन अंकों का Number

भुवनेश्वर, जेएनएन। ओड़िशा सरकार ने सभी जरूरी सेवाओं के लिए एक ही नंबर की व्यवस्था की है। अब 112 नंबर पर डायल करने से सभी अत्यावश्यक सेवा मिलेगी। इसे तुरन्त कार्यकारी करने की लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। पुलिस, एम्बुलेंस, दमकल सेवा तथा महिला हेल्प लाइन जैसी जरूरी सेवाओं के लिए अब भिन्न-भिन्न नंबर डायल नहीं करना पड़ेगा।

गौरतलब है कि पहले भिन्न-भिन्न सेवाओं के लिए 100, 101, 102, 104, 108 आदि नंबर डायल करने पड़ते थे। इससे कुछ लोगों को समस्या का भी सामना करना पड़ता था। ऐसे में आम लोगों के पास जरूरी सेवा पहुंचाने की प्रक्रिया को सरल करने के लिए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। 100, 101, 102, 104, 108 आदि नंबर के बदले अब 112 नंबर जारी किया है। 112 नंबर के जरिए सामान्य लोगों को कुशलता के साथ त्वरित सेवा मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुलिस विभाग में 1098 पदवी को भी मंजूरी दी है।

112 नंबर पर सेवा के लिए 4 डीएसपी, 151 सब इंस्पेक्टर (एसआई), 203 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) तथा 740 कांस्टेबल की नियुक्ति सरकार ने की है। इसके अलावा आउटसोर्सिंग के जरिए 198 काल टेकर एक्जीक्यूटिव एवं 236 गाड़ी की भी व्यवस्था सरकार ने की है।

पुलिस विभाग की तरफ से लोगों को मुहैया की जाने वाली विभिन्न जरूरी सेवा अब एक ही नंबर 112 पर उपलब्ध होगी। इससे लोगों को बेहतर सेवा मुहैया कराने में पुलिस विभाग सफल होगा और व्यवस्था के प्रति लोगों की आस्था अधिक मजबूत होने की बात मुख्यमंत्री ने कही है।

chat bot
आपका साथी