इंटर विज्ञान में शून्य रिजल्ट वाले 15 कॉलेजों को नोटिस

लस-2 परीक्षा में शून्य रिजल्ट देने वाले 15 कॉलेजों को राज्य सरकार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 12:48 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:20 AM (IST)
इंटर विज्ञान में शून्य रिजल्ट वाले 15 कॉलेजों को नोटिस
इंटर विज्ञान में शून्य रिजल्ट वाले 15 कॉलेजों को नोटिस

संसू, भुवनेश्वर : प्लस-2 परीक्षा में शून्य रिजल्ट देने वाले 15 कॉलेजों को राज्य सरकार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सरकार ने पहले ही अपना रवैया साफ कर दिया था कि शून्य रिजल्ट वाले कॉलेजों के प्रति कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को घोषित प्लस-2 परीक्षा परिणाम में इस बार 20 कॉलेजों ने शत-प्रतिशत रिजल्ट किया है जबकि 15 कॉलेजों में परिणाम शून्य रहा है। शून्य परिणाम वाले संस्थानों में भुवनेश्वर का सुभाष साइंस एचएस स्कूल, सोनपुर का पद्मिनी देवी एचएस स्कूल, कृष्णा इंटरनेशनल एचएस स्कूल, बरगढ़ का बीजू पटनायक एचएस स्कूल, ब्रिलियांस एचएस स्कूल उदला, फुलवाणी का केबी हिस्ट एचएस स्कूल, नलगब के उपेंद्रनाथ एचएस स्कूल, विजन रेसिडेंसियल एचएस स्कूल पुरी, पंचायत कुमारबंध एचएस स्कूल, राउरकेला के आइएनएसटी, नयामणी महिला एचएस स्कूल शामिल हैं। सरकार ने इन संस्थानों से सात दिन के अंदर जवाब मांगा है।

chat bot
आपका साथी