ओडिशा में 48 घंटे में मिलेगा नया बिजली कनेक्शन

राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे 5- टी अभियान में बिजली विभाग को शामिल कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:19 AM (IST)
ओडिशा में 48 घंटे में मिलेगा नया बिजली कनेक्शन
ओडिशा में 48 घंटे में मिलेगा नया बिजली कनेक्शन

जासं, भुवनेश्वर : राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे 5- टी अभियान में बिजली विभाग को शामिल कर लिया गया है। ऊर्जा मंत्री कैप्टन दिव्यशंकर मिश्र ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मो सरकार के अंतर्गत उनका विभाग आने वाला है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जल्द ही इसका ऐलान करने वाले हैं। मंत्री ने कहा कि अब से नए बिजली कनेक्शन को लेकर उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं होगी। इसके के लिए आवेदन भरने के 48 घंटे के अंदर बिजली कनेक्शन कर दिया जाएगा।

उर्जा विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने कहा कि नई तकनीक का उपयोग करते हुए जल्द ही ऊर्जा विभाग का अपना पोर्टल कार्यकारी हो जाएगा। इससे उपभोक्ता के लिए घरेलू से लेकर कृषि उपयोगी जलसिचाई व अन्य क्षेत्र में बिजली कनेक्शन संबंधी दिक्कतों से निजात मिलेगी। ऊर्जा मंत्री ने टीपीसीओडीएल, नेस्को, वेस्को और साउथको को मो सरकार के निर्देशों को पूरी तरह से पालन करने का भी निर्देश दिया है। बैठक में ऊर्जा विभाग के सचिव निकुंज बिहारी धल के सहित अन्य उच्च अधिकारी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी