Odisha Coronavirus News Updat: ओडिशा में कोरोना के नये 11099 पॉजिटिव मामले, 21 रोगियों की मौत

Odisha Coronavirus News Updat ओडिशा में कोरोना से बीते 24 घंटे के दारन 21 रोगियों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2378 हो गयी है। यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 02:47 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 02:47 PM (IST)
Odisha Coronavirus News Updat: ओडिशा में कोरोना के नये 11099 पॉजिटिव मामले, 21 रोगियों की मौत
ओडिशा में आज कोरोना संक्रमण के 11099 नये पॉजिटिव मामले पाये गये हैं

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में आज कोरोना संक्रमण के 11099 नये पॉजिटिव मामले पाये गये हैं। खुर्दा जिले में सर्वाधिक मामले 1460 पाये गये हैं. इसके बाद सुंदरगड़ और कटक में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं बीते 24 घंटे के दौरान पाये गये कुल पॉजिटिव 11099 मामलों में से संगरोध केंद्र से 6214 तथा स्थानीय संक्रमण के 4885 मामले शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, अनुगुल जिले में 552, बालेश्वर जिले में 408, बरगढ़ जिले में 339, भद्रक जिले में 431, बलांगीर जिले में 288, बौध जिले में 213, कटक जिले में 867, देवगढ़ जिले में 107, ढेंकानाल जिले में 162, गजपति जिले में 82, गंजाम जिले में 196, जगतसिंहपुर जिले में 302, जाजपुर जिले में 378, झारसुगुड़ा जिले में 307, कलाहांडी जिले में 299, कंधमाल जिले में 88, केंद्रापड़ा जिले में 156, केंदुझर जिले में 165, खुर्दा जिले में 1460, कोरापुट जिले में 280, मालकानगिरि जिले में 102, मयूरभंज जिले में 507, नवरंगपुर जिले में 351, नयागढ़ जिले में 277, नुआपड़ा जिले में 232, पुरी जिले में 356, रायगड़ा जिले में 170, संबलपुर जिले में 547, सोनपुर जिले में 252, सुंदरगढ़ जिले में 983 तथा स्टेट पूल में 242 कोरोना संक्रमित पाये गये है।

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कुल 11058386 लोगों का नमूना परीक्षण हुआ है। इसमें से अब तक कुल 644401 लोग पॉजिटिव पाये गये है। 536595 लोग अब तक स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। उसी तरह से प्रदेश में अब 105375 सक्रिय मामले हैं।

कोरोना से 21 रोगियों की मौत

ओडिशा में कोरोना से बीते 24 घंटे के दारन 21 रोगियों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2378 हो गयी है। यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है।

जानकारी के अनुसार इन सभी रोगियों की मौत अस्पतालों में इलाज के दौरान हुई है। सर्वाधिक तीन रोगी की मौत कलाहांडी में हुई है। इसके अलावा भुवनेश्वर सहित कई जिलों में दो-दो रोगियों की मौत हुई है।

जानकारी के अनुसार, ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक 43 वर्षीय महिला तथा 77 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। 77 वर्षीय पुरुष कोरोनरी आर्टरी डिजीज से भी पीड़ित था। बलांगीर जिले में एक 51 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित था। बरगड़ जिले में एक 55 वर्षीय महिला की मौत हुई है। कटक जिले में एक 56 वर्षीय महिला, की मौत हुई है।जो क्रोनिक लीवर डिजीज से भी पीड़ित थी। कंधमाल जिले में एक 35 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है।

कलाहांडी जिले में 43, 57 व 73 वर्षीय तीन पुरुष की मौत हुई है। कोरापुट जिले में एक 85 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था। कोरापुट जिले में ही एक 30 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। केंदुझर जिले में एक 67 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप, क्रोनिक किडनी रोग और कोरोनरी धमनी रोग से भी पीड़ित था। मयूरभंज जिले में एक 41 वर्षीय तथा एक 53 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। नयागढ़ जिले में एक 51 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। नुआपड़ा जिले में एक 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित थी। पुरी जिले में एक 68 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी। संबलपुर जिले में एक 25 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। संबलपुर जिले में एक 56 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित था। सुंदरगढ़ जिले के एक 50 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप और कोरोनरी आर्टरी डिजीज से भी पीड़ित था। 

chat bot
आपका साथी