छह जोड़ी विशेष ट्रेनों में सीजन टिकट का पुन: प्रचलन शुरू

दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वतट रेलवे ने मंगलवार से यात्री विशेष ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट (एमएसटी)/तिमाही सीजन टिकट (क्यूएसटी) के साथ ट्रेन यात्रा की अनुमति दे दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 10:54 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 10:54 PM (IST)
छह जोड़ी विशेष ट्रेनों में सीजन टिकट का पुन: प्रचलन शुरू
छह जोड़ी विशेष ट्रेनों में सीजन टिकट का पुन: प्रचलन शुरू

जासं, भुवनेश्वर : दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वतट रेलवे ने मंगलवार से यात्री विशेष ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट (एमएसटी)/तिमाही सीजन टिकट (क्यूएसटी) के साथ ट्रेन यात्रा की अनुमति दे दी है। जिन ट्रेनों के लिए यह व्यवस्था पुन: शुरू की गई है उसमें 08428/08427 पुरी-अनुगुल-पुरी स्पेशल, 08456/08455 खुर्दा रोड-केंदुझारगढ़-खुर्दा रोड स्पेशल, 08522/08521 विशाखापत्तनम-गुनुपुर-विशाखापत्तनम स्पेशल, 08528/08527 विशाखापत्तनम-रायपुर-विशाखापत्तनम विशेष, 08263/08264 टिटिलागढ़-बिलासपुर-टिटिलागढ़ स्पेशल सहित 07266/07265 विशाखापत्तनम-काकीनाडा पोर्ट-विशाखापत्तनम विशेष ट्रेन शामिल है। उल्लेखनीय है कोविड महामारी के कारण ट्रेनों में मासिक, तिमाही सीजन टिकट का प्रचलन बंद कर दिया गया था। अब कोविड की स्थिति सामान्य होने पर एक बार फिर यह व्यवस्था बहाल कर दिए जाने की जानकारी पूतरे की तरफ से दी गई है।

सुरक्षा संबंधित कार्य के लिए कई ट्रेनों के रूट में बदलाव : दक्षिण मध्य रेलवे क्षेत्राधिकार में गुंटूर-गुंतकल रेलवे सेक्शन में दोहरीकरण कार्य शुरू करने के लिए कुरीचेडु और डोनाकोंडा स्टेशनों के बीच सुरक्षा संबंधी आधुनिकीकरण कार्य के मद्देनजर, 26 और 27 सितंबर को दोनों दिशाओं से 08463/08464 भुवनेश्वर-बेंगलुरु-भुवनेश्वर प्रशांति स्पेशल को डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रेन उपरोक्त दिनों में विजयवाड़ा-गुंटूर-नंदयाल-गुंतकल मार्ग के बदले गुंटूर-पारीडिपाली-काचीगुडा-धोन स्टेशन होते हुए यात्रा करेगी, एवं नरसाराउपेट, चिनुकोंडा, मार्कपुर रोड, कुम्बुम, गीतालूर एवं नंदियाल स्टेशन नहीं जाएगी।

संबलपुर मंडल में 3 ट्रेनों का संशोधित समय : पुरी से 02827 पुरी-सूरत स्पेशल पुरी से 26 सितंबर से संबलपुर रेल मंडल के बीच चार स्टेशन पर संशोधित समय सारिणी के तहत चलेगी। यह ट्रेन बरगढ़ रोड पर रात 2:39 बजे पहुंचेगी और 2:41 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन पहले बरगढ़ रेलवे स्टेशन पर 2:50 बजे पहुंचती थी और रात 2 बजकर 52 मिनट पर रवाना होती थी। इसी प्रकार, यह ट्रेन कांटाबंजी से पूर्व निर्धारित समय 6 बजे के बजाय 05:45 बजे प्रस्थान करेगी। बलांगीर और टिटिलागढ़ में इस ट्रेन के समय को भी संशोधित किया गया है। 02880 भुवनेश्वर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन भुवनेश्वर से 27 सितंबर से और 02866 पुरी-एलटीटी स्पेशल पुरी से 28 सितंबर से झारसुगुड़ा रोड पर पूर्व निर्धारित आगमन समय अपराह्न 1:35 बजे एवं प्रस्थान समय 1:44 बजे के बदले 1:30 बजे पहुंचेगी और 1:35 बजे प्रस्थान करेगी। 09210 पुरी-वलसाड स्पेशल पुरी से 19 सितंबर से सूरत में पूर्वाह्न 10:57 बजे पहुंचेगी और 12:02 बजे प्रस्थान करेगी। भलसालड स्टेशन पर यह ट्रेन पूर्व निर्धारित समय 12 बजे के बदले 12:10 बजे पहुंचेगी।

भुवनेश्वर-भद्रक स्पेशल की बहाली

08412/08411 भुवनेश्वर-भद्रक-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन की सेवा दोनों दिशाओं से 23 सितंबर से अगले आदेश तक के लिए फिर से शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी