ओडिशा में आज से दौड़ेंगी मेमू ट्रेनें

ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ने ओडिशा में पारंपरिक यात्री ट्रेनों की जगह मेमू ट्रेन चलान का फैसला किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 04:26 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 06:45 AM (IST)
ओडिशा में आज से दौड़ेंगी मेमू ट्रेनें
ओडिशा में आज से दौड़ेंगी मेमू ट्रेनें

जासं, भुवनेश्वर : ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ने ओडिशा में पारंपरिक यात्री ट्रेनों की जगह तीन मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (मेमू) ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। मेमू ट्रेनें भुवनेश्वर-भद्रक-भुवनेश्वर, भुवनेश्वर-बरहमपुर-भुवनेश्वर और भुवनेश्वर-पलासा-भुवनेश्वर के बीच यात्रा करेंगी। नई मेमू ट्रेनों की शुरुआत करने के बाद उपरोक्त यात्री ट्रेनों की सेवा को बंद कर दिया जाएगा और नए नंबरों के साथ चलाया जाएगा। भुवनेश्वर-भद्रक-भुवनेश्वर मेमू, भुवनेश्वर से 20 अप्रैल और भद्रक से 21 अप्रैल से चलेगी। इसी तरह से भुवनेश्वर-बरहमपुर-भुवनेश्वर मेमू ट्रेन दोनों ही दिशाओं से 21 अप्रैल और भुनेश्वर-पलासा-भुवनेश्वर मेमू ट्रेन भुवनेश्वर से 21 अप्रैल और पलासा से 22 अप्रैल से चलेगी। उपरोक्त मेमू ट्रेनों का समय और ठहराव पहले के पारंपरिक कोचों के समय के अनुसार ही होगा।

chat bot
आपका साथी