महाप्रभु के दर्शन को कई कदम उठाएगी श्रीमंदिर कमेटी

ओडिशा के श्रीक्षेत्र धाम, पुरी में श्रीजगन्नाथ मंदिर में भक्तों के दर्शन को लेकर कई उठाए जाने का निर्णय लिया गया है।

By Edited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 05:19 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 05:19 PM (IST)
महाप्रभु के दर्शन को कई कदम उठाएगी श्रीमंदिर कमेटी
महाप्रभु के दर्शन को कई कदम उठाएगी श्रीमंदिर कमेटी

भुवनेश्वर, जेएनएन। ओडिशा के श्रीक्षेत्र धाम, पुरी में श्रीजगन्नाथ मंदिर में भक्तों के दर्शन को लेकर उत्पन्न समस्या के शीघ्र निदान के लिए कदम उठाए जाने का निर्णय श्रीमंदिर प्रशासन ने लिया है। मंगलवार की देर शाम श्रीमंदिर परिचालन कमेटी की उच्चस्तरीय बैठक में भक्तों के दर्शन सहित अन्य कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है।

जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में हुई इस बैठक में आगामी आंवला नवमी व कार्तिक मास के पंचक के दौरान आने वाले दर्शनार्थियों के लिए सुरक्षा के इंतजाम पर विशेष बल दिया गया। मंदिर में इन पर्वो के दौरान 45 प्लाटून पुलिस बल तैनात करने का फैसला हुआ है। बैठक में मंदिर के मुख्य प्रशासक प्रदीप्त कुमार महापात्र ने स्पष्ट किया कि केवल प्रवेश के समय पंक्ति की व्यवस्था की गई है। मंदिर के अंदर भक्त केवल सिंहद्वार से प्रवेश करेगें और अन्य तीनों द्वार से बाहर आएंगे, यह व्यवस्था हुई है। इस व्यवस्था के चलते भक्तों को काफी सहूलियत हुई है। भक्तों की सुविधा को देखते हुए जो आवश्यक कदम होंगे वह उठाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी