राज्य के आठ मेडिकल कॉलेजों में 41 फीसद प्रोफेसर के पद खाली

आठ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 41 फीसद टीचिंग स्टॉफ के पद खाली है।

By Edited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 04:16 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 11:01 AM (IST)
राज्य के आठ मेडिकल कॉलेजों में 41 फीसद प्रोफेसर के पद खाली
राज्य के आठ मेडिकल कॉलेजों में 41 फीसद प्रोफेसर के पद खाली

भुवनेश्वर, जेएनएन। राज्य में मौजूद आठ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 41 फीसद टीचिंग स्टॉफ अर्थात प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर पद खाली है। परिणामस्वरूप रोगी सेवा प्रभावित होने के साथ मेडिकल छात्रों की पढ़ाई भी बाधित है। सरकार द्वारा खाली पदों को न भरे जाने से दिन प्रतिदिन स्थिति गंभीर होने लगी है।

विधायक प्रफुल्ल कुमार पांगी के इस संबंध में किए गए सवाल के जवाब में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रताप जेना ने जवाब देते हुए यह जानकारी दी है। जिसमें जेना ने बताया है कि कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कुल 63 प्रोफेसर पद है, जहां 52 प्रोफेसर काम कर रहे हैं। 103 एसोसिएट प्रोफेसर के बदले 79 हैं। उसी तरह 213 असिस्टेंट प्रोफेसर पद हैं और 151 काम कर रहे हैं यानी एससीबी मेडिकल में 97 पद खाली है। उसी तरह बरहमपुर एमकेसीजी मेडिकल में 37 प्रोफेसर पद है, मगर 33 प्रोफेसर काम कर रहे हैं, 4 पद खाली है। 79 एसोसिएट प्रोफसर पद है मगर 61 काम कर रहे हैं अर्थात 18 पद खाली है। असिस्टेंट प्रोफेसर पद 160 है मगर 117 काम कर रहे है एवं 43 खाली है।

उसी तरह बुर्ला मेडिकल में 35 प्रोफेसर पद है जबकि 12 प्रोफेसर काम कर रहे हैं और 23 प्रोफेसर पद खाली है। एसोसिएट प्रोफेसर पद 71 है मगर यहां पर मात्र 38 एसोसिएट प्रोफेसर हैं यानी 33 पद खाली है। 144 असिस्टेंट प्रोफेसर पद में से मात्र 51 पद पर भरा है जबकि 93 पद खाली है। उसी तरह बारीपदा पंडित रघुनाथ मुर्मु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 19 प्रोफेसर पद में से 14 प्रोफेसर हैं जबकि 5 खाली है। एसोसिएट प्रोफेसर पद 23 है जबकि 16 पद भरा है एव 7 खाली पड़ा है। हालांकि यहां पर मौजूद सभी 32 असिस्टेंट प्रोफेसर पद भरा हुआ है।

कोरापुट शहीद लक्ष्मण नायक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 19 प्रोफेसर पद में से 14 पर प्रोफेसर हैं जबकि 5 खाली है। 23 एसोसिएट प्रोफेसर पद में 16 भरा है जबकि 7 खाली है। यहां भी सभी 32 असिस्टेंट प्रोफेसर पर भरा हुआ है। बालेश्वर फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 19 प्रोफेसर पद में से 11 हैं 8 पद खाली है। 23 एसोसिएट प्रोफेसर पद में से मात्र 9 एसोसिएट प्रोफेसर हैं जबकि 14 पद खाली है। सभी 32 असिस्टेंट प्रोफेसर पद कर्मचारी तैनात है। बलांगीर भीमभोई मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 19 प्रोफेसर पद है जिसमें 11 प्रोफेसर तैनात हैं जबकि 8 पद खाली है। 23 एसोसिएट प्रोफेसर पद में से 11 हैं जबकि 12 पद खाली है। 32 असिस्टेंट प्रोफेसर पद में से 30 पदवी पर नियुक्ति दी गई है।वहीं दूसरी तरफ एससीबी डेंटल कॉलेज में मौजूद सभी 8 प्रोफेसर पद स्टाफ हैं। 9 एसोसिएट प्रोफेसर में से 2 खाली पड़ा है। 18 असिस्टेंट प्रोफेसर पद में से 12 पर कर्मचारी है जबकि 6 पद खाली है।

प्रोफेसर के खाली पड़े पद

- 11 पद खाली कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल

- 04 पद खाली बरहमपुर एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज

- 23 पद खाली बुर्ला मेडिकल कॉलेज अस्पताल

- 05 पद खाली बारीपदा पंडित रघुनाथ मुर्मु मेडिकल कॉलेज

- 05 पद खाली कोरापुट शहीद लक्ष्मण नायक मेडिकल कॉलेज

- 08 पद खाली बालेश्वर फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज

-08 पद खाली बलांगीर भीमभोई मेडिकल कॉलेज व अस्पताल

- 00 पद खाली एससीबी डेंटल कॉलेज

एक नजर में मौजूदा स्थिति

इन सभी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कुल 219 प्रोफेसर पद है जिसमें से 64 पद खाली है। 354 एसोसिएट प्रोफेसर पद है जिसमें 237 पद खाली हैं एवं 663 असिस्टेंट प्रोफेसर पद में से 206 पद खाली है। 

chat bot
आपका साथी