राज्य के दो प्राचीन मंदिर व एक किले का संरक्षण करेगी एएसआइ

ओडिशा के अनुगुल जिले के बृंगेश्वर महादेव मंदिर, बज्रकोट एवं ढेंकानाल जिले के कनकेश्वर महादेव मंदिर, कुआलो का रखरखाव भारतीय पुरत्तत्व विभाग करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 04:11 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 04:11 PM (IST)
राज्य के दो प्राचीन मंदिर व एक किले का संरक्षण करेगी एएसआइ
राज्य के दो प्राचीन मंदिर व एक किले का संरक्षण करेगी एएसआइ

संसू, भुवनेश्वर : ओडिशा के अनुगुल जिले के बृंगेश्वर महादेव मंदिर, बज्रकोट एवं ढेंकानाल जिले के कनकेश्वर महादेव मंदिर, कुआलो का रखरखाव भारतीय पुरात्तव विभाग (एएसआइ) करेगी। इस संबंध में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा को पत्र लिखकर राज्य की धरोहरों को खंडहर होने से बचाने का आग्रह किया था। प्रधान ने इन दो मंदिरों के साथ मयूरभंज जिले के हरिपुरगढ़ किले के संरक्षण के लिए भी अनुरोध किया था। केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने पेट्रोलियम मंत्री प्रधान को पत्र लिखकर बताया है कि आगामी दिसंबर से इन पुरातत्व महत्व वाले स्थलों के संरक्षण का काम आरंभ कर दिया जाएगा। एएसआइ ने इसकी विस्तृत रूपरेखा तैयार कर ली है। मंत्री ने जानकारी दी है कि भुवनेश्वर स्थित एएसआइ कार्यालय का विशेषज्ञ दल उपरोक्त 3 स्थानों का दौरा कर संरक्षण संबंधी विस्तृत रिपोर्ट सौंप चुके हैं। संस्कृति मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि इन तीनों स्थलों के संरक्षण का काम जल्द आरंभ कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी