LIVE Coronavirus Odisha Update ओडिशा में 79 नये संक्रमित, 861 सक्रिय; सात की मौत

Odisha Coronavirus LIVE News Update ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 1438 तक पहुंच गयी है सोमवार को 103 नये मामलों की पुष्टि हुई थी।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 09:28 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 11:57 AM (IST)
LIVE Coronavirus Odisha Update ओडिशा में 79 नये संक्रमित, 861 सक्रिय; सात की मौत
LIVE Coronavirus Odisha Update ओडिशा में 79 नये संक्रमित, 861 सक्रिय; सात की मौत

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 79 नये मरीजों की पहचान हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है। इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1517 तक पहुंच गई है, हालांकि इसमें से अब तक 649 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं और 7 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के 861 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं, जिनका विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 79 नये संक्रमित मरीजों में से एक सोनपुर जिले से है। इसी के साथ सोनपुर जिले के साथ 29 जिले में कोरोना संक्रमण पहुंच गया है। नए संक्रमित पाये गये 79 मरीजों में से कटक जिले से सर्वाधिक 16 मरीज हैं जबकि बलांगीर से 14, केन्दुझर जिले से 8, कंधमाल जिले से 7, केन्द्रापड़ा जिले से 6, गंजाम जिले से 5, नयागड़ जिले से 3, ढेंकानाल जिले से 3, बालेश्वर जिले से 4, खुर्दा जिले से 4, पुरी जिले से 4, जाजपुर जिले से 2 तथा अनुगुल जिले से 1, झारसुगुड़ा जिले से 1 मरीज शामिल हैं। 

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कुल 1517 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 649 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, 7 लोगों की मृत्यु हुई है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के 861 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं, जिनका विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बता दें कि ओडिशा में सोमवार को  कोरोना संक्रमण के 103 नये मामले सामने आये थे। इसी के साथ राज्‍य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1438 तक पहुंच गई थी। ओडिशा में सोमवार को सामने आये कोरोना संक्रमण के मामलों में सबसे अधिक देवगड़ जिले से थे, यहां 22 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये जबकि केन्द्रापड़ा में 15, जगतसिंहपुर जिले में 10, मालकानगिरी में 9 संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई। इसके अलावा भद्रक में 8 एवं बलांगीर जिले में भी 8 तथा कोरापुट में 6 संक्रमित मरीज की पहचान हुई।

chat bot
आपका साथी