आयुष विभाग के निदेशक को जबरन सेवामुक्त

आयुष विभाग के निदेशक रहे वरिष्ठ ओएएस अधिकारी विभू प्रसाद षाडंगी को राज्य सरकार ने जबरन सेवानिवृत्ति का आदेश दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 12:52 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:20 AM (IST)
आयुष विभाग के निदेशक को जबरन सेवामुक्त
आयुष विभाग के निदेशक को जबरन सेवामुक्त

संसू, भुवनेश्वर : आयुष विभाग के निदेशक रहे वरिष्ठ ओएएस अधिकारी विभू प्रसाद षाडंगी को राज्य सरकार ने जबरन सेवानिवृत्ति का आदेश दिया है। महिला सहकर्मी से यौन उत्पीड़न का आरोप सामने आने के बाद षाडंगी को पहले ही निलंबित कर दिया गया था। इस मामले में नौ जुलाई को उन्हें गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें 13 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश मिला था। यौन उत्पीड़न के आरोप को नकारते रहने वाले षाडंगी ने उल्टे महिला पर ही आरोप लगाया था। मामले में पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ओएएस अधिकारी को अपना पक्ष रखने के लिए हाजिर होने का निर्देश के बावजूद वह पुलिस के सामने नहीं आ रहे थे। उनके खिलाफ शिकायत सही पाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था और अब उन्हें सरकार की तरफ से जबरन नौकरी से निकालने का आदेश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी