राउरकेला-भुवनेश्वर-राउरकेला विशेष ट्रेन सेवा अब 31 तक

02861-02862 राउरकेला-भुवनेश्वर-राउरकेला विशेष ट्रेन सेवा को 31 जुलाई तक बढ़ाने का निर्णय पूर्वतट रेलवे की तरफ से लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 01:41 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:19 AM (IST)
राउरकेला-भुवनेश्वर-राउरकेला विशेष ट्रेन सेवा अब 31 तक
राउरकेला-भुवनेश्वर-राउरकेला विशेष ट्रेन सेवा अब 31 तक

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : 02861-02862 राउरकेला-भुवनेश्वर-राउरकेला विशेष ट्रेन सेवा को 31 जुलाई तक बढ़ाने का निर्णय पूर्वतट रेलवे की तरफ से लिया गया है। यह ट्रेन 31 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार एवं रविवार के अलावा अन्य दिनों में यात्रा करेगी। ट्रेन राउरकेला से सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और अपराह्न 2 बजकर 10 मिनट पर भुवनेश्वर पहुंचेगा। राउरकेला एवं भुवनेश्वर के बीच यह ट्रेन राजगांगपुर, बामड़ा, झारसुगुड़ा, रेंगाली, संबलपुर सिटी, रेढ़ाखोल, बइंडा, अनुगुल, तालचेर रोड, ढेंकानाल एवं नाराज मार्थापुर स्टेशन में रुकेगी। इसके अलावा अन्य पांच अंत:राज्यीय विशेष ट्रेन की सेवा को भी 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

इनमें से 08303-08304 संबलपुर-खुर्दारोड-संबलपुर विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार (सप्ताह में तीन दिन) को यातायात करेगी। संबलपुर से सुबह 6 बजे एवं खुर्दारोड से अपराह्न 4:55 बजे रवाना होगी। संबलपुर एवं भुवनेश्वर स्टेशन के बीच दोनों तरफ से जुजुमरा, रेढ़ाखोल, बामड़, बइंडा, जरपड़ा, अनुगुल, तालचेर रोड, मेरामंतली, ढेंकानाल, नाराज मार्थापुर एवं मंचेश्वर स्टेशन पर ठहराव करेगी। इसी तरह 08493-08494 भुवनेश्वर-बलांगीर-भुवनेश्वर विशेष ट्रेन सप्ताह में पांच दिन, 31 जुलाई तक भुवनेश्वर एवं बलांगीर से शनिवार और रविवार को छोड़ प्रत्येक दिन यात्रा करेगी। भुवनेश्वर से सुबह 6:30 बजे एवं बलांगीर से अपराह्न 2 बजकर 45 मिनट पर खुलेगी। भुवनेश्वर एवं बलांगीर के बीच दोनों तरफ से मंचेश्वर, नाराज मार्थापुर, ढेंकानाल, मेरामुंडली, तालचेर रोड, अनुगुल, बइंडा, रेढाखोल, संबलपुर, हीराकुद, बरगढ़ रोड एवं बरबाली आदि स्टेशन पर रुकेगी। 08492-08491 भुवनेश्वर-भद्रक-भुवनेश्वर विशेष ट्रेन सप्ताह में तीन दिन, 30 जुलाई तक भुवनेश्वर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं गुरुवार को 6 बजे रवाना होगी और 31 जुलाई तक भद्रक से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी। वहीं 08437-08438 भुवनेश्वर-बरहमपुर-भुवनेश्वर विशेष ट्रेन सप्ताह में तीन दिन 30 जुलाई तक भुवनेश्वर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं गुरुवार को शाम 5:30 बजे खुलेगी और 31 जुलाई तक बरहमपुर से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार तथा शुक्रवार को सुबह 7 बजे रवाना होगी। इसके अलावा 08447-08448 भुवनेश्वर-कोरापुट-भुवनेश्वर विशेष ट्रेन सप्ताह में तीन दिन 31 जुलाई तक भुवनेश्वर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को शाम 6:30 बजे रवाना होगी तथा कोरापुट से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को शाम 5:30 बजे खुलेगी। यह ट्रेन दोनों तरफ से भुवनेश्वर एवं कोरापुट के बीच कटक, ढेंकानाल, मेरामुंडली, तालचेर रोड, अनुगुल, बइंडा, रेढाखोल, संबलपुर, हीराकुद, बरगढ़ रोड, बरपाली, डुंगुरीपाली, लोइसिगा, बलांगीर, बड़माल, टिटिलागड़, केसिगा, मुनीगुड़ा, थेरूबाली, सिगापुर, रायगड़ा, टिकिरी, लक्ष्मीपुर रोड, काकिरीगुमा, बाइगुड़ा एवं दामनजोड़ी स्टेशन पर रुकेगी।

chat bot
आपका साथी