मां दक्षिणेश्वरी काली के नाम पर भारतीय डाक विभाग ने जारी किया विशेष डाक लिफाफा

भारतीय डाक विभाग ने चांदबाली की आराध्य देवी मां दक्षिणश्वरी काली मंदिर के नाम से विशेष प्रकार का डाक लिफाफा जारी किया है। भद्रक डाक मंगल एवं चांदबाली मां दक्षिणेश्वरी काली कमेटी की ओर से इस लिफाफे का विमोचन किया गया।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 03:13 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 03:13 PM (IST)
मां दक्षिणेश्वरी काली के नाम पर भारतीय डाक विभाग ने जारी किया विशेष डाक लिफाफा
आराध्य देवी मां दक्षिणश्वरी काली मंदिर के नाम पर विशेष डाक लिफाफा

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। भारतीय डाक विभाग की तरफ से भद्रक जिला अन्तर्गत चांदबाली की आराध्य देवी मां दक्षिणश्वरी काली मंदिर के नाम पर एक विशेष डाक लिफाफे का चांदबाली उप डाकघर प्रांगण में विमोचन किया गया। भद्रक डाक मंगल एवं चांदबाली मां दक्षिणेश्वरी काली कमेटी की तरफ से यह विशेष डाक लिफाफा विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में वंदे उत्कल जननी गान करने का साथ ही मां काली के फोटो चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भद्रक डाक मंडल के अधिकारी सर्वेश्वर मिश्र भाग लिए थे। इस उत्सव में सम्मानित अतिथि के तौर पर मां काली कमेटी के सचिव खगेश्वर बल एवं साधना साहित्य संस्कृति परिषद के अध्यक्ष श्रीकांत महालिक उपस्थित थे। आईपीपीवी भद्रक ब्रांच के सीनियर प्रबंधक प्रिय रंजन राउत, चांदबाली उप डाक घर के पोस्टमास्टर प्रदोष कुमार साहू, सामन्तरापुर शाखा उपडाकघर के पोस्टमास्टर देवाशीष दास प्रमुख इस अवसर पर उपस्थित रहकर इस विशेष डाक लिफाफे का विमोचन किया। एक हजार लिफाफे छापे गये हैं, जिसमें मां मंगला के साथ मां कि प्रतिमा छवि एवं चांदबाली के ऐतिह्य तोप, वैतरणी नदी के प्राकृतिक सौंदर्य फोटो को भी स्थान मिला है। अग्रणी साहित्य परिषद साधना को भी इसमें जगह दी गई है। मां का विशेष डाक लिफाफा विमोचित होने के बाद चांदबाली के लोगों ने डाक विभाग को धन्यवाद दिया है।

chat bot
आपका साथी