प्रदेश के 17 जिलों में मिलेगी पाइप लाइन से रसोई गैस

देश के 63 भौगोलिक इलाके में सिटी गैस वितरण प्रोजेक्ट का कार्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 11:37 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:37 PM (IST)
प्रदेश के 17 जिलों में मिलेगी पाइप लाइन से रसोई गैस
प्रदेश के 17 जिलों में मिलेगी पाइप लाइन से रसोई गैस

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर :

देश के 63 भौगोलिक इलाके में सिटी गैस वितरण प्रोजेक्ट का कार्य शुरू होगा। इससे देश के लाखों परिवार को पाइप लाइन के जरिए रसोई गैस दिया जा सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 नवंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन से इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। देश के 63 भौगोलिक इलाके में ओडिशा के सात इलाके शामिल हैं। जिसके 17 जिलों को स्थान मिला है। यह जानकारी सोमवार को यहां गेल कंपनी की तरफ से आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में दी गई।

इन 17 जिलों में सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, जाजपुर, केंदुझर, अनुगुल, ढेंकानाल, बालेश्वर, भद्रक, मयूरभंज, बरगढ़, देवगढ़, संबलपुर, गंजाम, नयागड़, पुरी, जगत¨सहपुर एवं केंद्रापड़ा जिला शामिल हैं। भारत गैस रिसोर्स लिमिटेड, अडानी गैस लिमिटेड एवं गैस अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) ने इस कार्य को संयुक्त रूप से अपने हाथ में लिया है। इसके लिए राज्य में 3400 करोड़ रुपया पूंजी निवेश किया जाएगा। अगले आठ के अंदर प्रोजेक्ट कार्य संपन्न करने का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रोजेक्ट के जरिए 17 जिला के विभिन्न इलाके में पाइप लाइन के जरिए रसोई गैस उपलब्ध कराने के साथ उक्त कंपनियों के ईधन के लिए कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) फुएल स्टेशन भी स्थापित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी