राजधानी व सांस्कृतिक नगरी में गणेश पूजा की धूम

राजधानी भुवनेश्वर समेत पूरे राज्य में गुरुवार को गणेश चतुर्थी से विघ्न विना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 04:39 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 04:39 PM (IST)
राजधानी व सांस्कृतिक नगरी में गणेश पूजा की धूम
राजधानी व सांस्कृतिक नगरी में गणेश पूजा की धूम

जेएनएन, भुवनेश्वर : राजधानी भुवनेश्वर समेत पूरे राज्य में गुरुवार को गणेश चतुर्थी से विघ्न विनाशक गणेश की पूजा बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ शुरू हुई है। विभिन्न पूजा पंडालों से लेकर, मंदिरों, शताधिक शिक्षानुष्ठानों में विधि के मुताबिक गणपति भगवान की आराधना की गई। पूजा मंडपों को रंगीन लाइटों से सजाया गया है।

मंचेश्वर में पांच प्रमुख बाजार व्यवसायी संघ की तरफ से गणेश पूजा पंडाल के पास एक सप्ताह तक सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की गई है। श्री¨लगराज मंदिर परिसर में भी मौजूद गणपति भगवान की बड़े धूमधाम के साथ पूजा की गई। शहीद नगर में सहस्त्रमुखी गणेश मूíत स्थापित की गई है। इस गणेश मूíत को 35 हाथियों पर विराजमान किया गया है। इस बार पुराने भुवनेश्वर में दो पूजा कमेटी के बीच टक्कर देखी गई। एक कमेटी ने जहां 18 फुट ऊंची गणेश मूíत बनाई है तो वहीं दूसरी कमेटी ने 19 फुट ऊंची गणेश की प्रतिमूíत निर्माण की है। आज सुबह से भक्त इन तमाम पूजा पंडालों एवं मंदिर में जाकर भगवान गणेश का दर्शन करने के साथ उनका आशीर्वाद लिए। तमाम पूजा पंडालों के पास सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। गणेश पूजा का उत्साह ज्यादातर स्कूलों में देखा गया। सुबह सुबह स्कूलों के बच्चे स्कूल पहुंचे और गणपति भगवान की सामूहिक पूजा किए। उसी तरह संस्कृति व परंपरा की नगरी कटक में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भगवान गणेश की पुजा अर्चना शुरू हुई। गुरुवार को विभिन्न पूजा पंडालों में गजानन की पूजा की गई। इसके अलावा शहर के स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षानुष्ठान में भी विघ्नविनायक की आराधना की गई। गणेश पूजा के चलते उत्सव का माहौल है। रंगबिरंगी रोशनी से तमाम शहर को सजाया गया है। शहर के नुआपाड़ा इलाके में गणेश पूजा को हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां पर 50 फुट ऊंची गणेश मूíत बनाई गई है। शहर में बड़े-बड़े पंडाल व झांकी बनाए गए हैं। यहां पर विभिन्न क्लब व पूजा पंडालों की तरफ से 50 से अधिक गणेश मूíत स्थापित की गई है। गुरुवार से लोगों का जमावड़ा पंडालों के सामने देखा जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर शहर के विभिन्न जगहों पर कमिश्नरेट पुलिस की तरफ तमाम इंतजाम किए हैं।

chat bot
आपका साथी