बालीमेला जलभंडार में डूबे चार ग्रामीणों का शव बरामद

मलकानगिरी जिला के बालीमेला जलभंडार में मंगलवार नाव पलट जाने के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 04:23 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 04:23 PM (IST)
बालीमेला जलभंडार में डूबे चार ग्रामीणों का शव बरामद
बालीमेला जलभंडार में डूबे चार ग्रामीणों का शव बरामद

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : मलकानगिरी जिला के बालीमेला जलभंडार में मंगलवार नाव पलट जाने के बाद से लापता चार ग्रामीणों का शव बुधवार सुबह को पास में स्थित एक नाले से बरामद किया गया। इनमें तीन महिला एवं एक शिशु कन्या शामिल है। इनका नाम मुलिया शीशा, राधिका शीशा, शिशु कन्या मणिमा एवं दहना शीशा हैं।

प्राप्त खबर के मुताबिक मंगलवार को खेती काम के लिए नाव से बालीमेला जलभंडार के पास मौजूद एक पहाड़ पर खेती का काम करने के लिए सात लोग गए थे। काम खत्म होने के बाद सभी लोग नाव से ही लौट रहे थे। बीच रास्ते में अचानक संतुलन बिगड़ जाने से नाव पलट गई। नाव पर सवार तीन लोग किसी तरह किनारे आ गए जबकि बच्ची समेत चार लोग ड़ूब गए। हादसे में सुरक्षित बचे चम्पा शीशा, लक्ष्मा शीशा एवं सनिया शीशा चिल्लाते हुए पानी से बाहर आता देख व आवाज सुन स्थानीय नाविकों ने इन्हें किसी तरह से बाहर निकाल दिया मगर बच्ची सहित चार लोगों का पता नहीं चला। पहले तो स्थानीय लोगों एवं नाविकों ने अपने स्तर से उनकी खोजबीन की मगर पता नहीं चलने पर दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की मगर कहीं पता नहीं चला। बुधवार सुबह उनका शव जलभंडार से लगे एक नाले से बरामद किया गया।

chat bot
आपका साथी