आबकारी विभाग ने जब्त किया गांजा, भांग व हेरोइन

राज्य में अवैध नशा द्रव्य की तस्करी की खबरों के बीच आबकारी विभाग की टीम ने अलग-अलग जिलों में गांजा भांग ओर हेरोइन जब्त करने में सफलता पायी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 10:29 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:21 AM (IST)
आबकारी विभाग ने जब्त किया गांजा, भांग व हेरोइन
आबकारी विभाग ने जब्त किया गांजा, भांग व हेरोइन

संसू, भुवनेश्वर : राज्य में अवैध नशा द्रव्य की तस्करी की खबरों के बीच आबकारी विभाग की टीम ने अलग-अलग जिलों में गांजा, भांग और हेरोइन जब्त करने के साथ सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कटक की आबकारी टीम ने जगतपुर में ट्रक से 12 क्विंटल भांग जब्त करने में सफलता पाई है। ट्रक में 30 बोरों में भरकर भांग की तस्करी हो रही थी। हर बोरे में 40-40 किलो भांग थी। वहीं रायगड़ा जिला में आबकारी टीम ने गुडारी गांव से गांजा जब्त करने के साथ 5 लोगों को हिरासत में लिया है। इसी तरह पुरी जिले में नशा कारोबार करने वाले 2 युवक हिरासत में लिए गए हैं। इनके पास से आबकारी टीम ने 24 ग्राम हेरोइन जब्त किया है जिसका बाजार मूल्य तीन लाख रुपये बताया गया है। गिरफ्तार युवकों में शांतनु दास एवं सत्यरंजन दास शामिल है। शांतनु दास के माता-पिता पुलिस विभाग में कार्यरत है। एससीएस कॉलेज पुरी में प्लस-3 विज्ञान का छात्र शांतनु नीमापड़ा पुलिस क्वार्टर में रहकर अवैध रूप से हेरोइन कारोबार में लिप्त था। वह अपने दोस्त तालबणिआ इलाके के सत्यरंजन दास के साथ मिलकर हेरोइन का कारोबार चला रहा था। नीमापड़ा बाजार में हेरोइन का कारोबार चलने को लेकर जिलाधीश बलवंत सिंह से निर्देश मिलने के बाद आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई की है।

chat bot
आपका साथी