भीतरकनिका उद्यान में स्तनपायी प्राणियों की गिनती आज से

केंद्रपाड़ा जिले के भीतरकनिका प्राणी उद्यान में 23 नवंबर से 25 नवंबर तक स्तनपाई प्राणियों की गिनती की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 04:39 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 04:39 PM (IST)
भीतरकनिका उद्यान में स्तनपायी प्राणियों की गिनती आज से
भीतरकनिका उद्यान में स्तनपायी प्राणियों की गिनती आज से

संसू, भुवनेश्वर : केंद्रपाड़ा जिले के भीतरकनिका प्राणी उद्यान में 23 नवंबर से 25 नवंबर तक स्तनपाई प्राणियों की गिनती की जाएगी। तीन दिनों तक चलने वाली इस गिनती में विशेषज्ञों सहित वन विभाग के कर्मचारियों को नियोजित किया गया है। राजनगर वन प्राणी डिवीजन के अनुसार, इस गिनती प्रक्रिया में रेंगने वाले जीवों के अलावा उद्यान में रहने वाले हिरन, जंगली सूअर, लकड़बग्घा, सांभर, जंगली बिल्ली, बंदर, खरगोश आदि की गिनती की जाएगी। जलाशयों तथा नदी, नालों में रहने वाले जीवों की गिनती के दौरान नर या मादा तथा बच्चे सभी का उल्लेख किया जाएगा। पहली बार इस उद्यान में पाए जाने वाले विषधर ¨कग कोबरा की भी संख्या का पता लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी