Coronavirus Odisha Update: डेढ़ माह बाद भुवनेश्वर में कोरोना ने फिर छुआ दहाई का आंकडा, प्रशासन की बढ़ी चिंता

Odisha Coronavirus News Updateराजधानी भुवनेश्वर में करोना संक्रमण के मामलों ने ने फिर दहाई का आंकडा छुआ है। बुधवार को राजधानी क्षेत्र के 13 मरीज करोना संक्रमित पाए गये। इनमें से 3 संगरोध में थे जबकि अन्य 10 स्थानीय संक्रमितों की पहचान हुई है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 03:02 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 03:02 PM (IST)
Coronavirus Odisha Update: डेढ़ माह बाद भुवनेश्वर में कोरोना ने फिर छुआ दहाई का आंकडा, प्रशासन की बढ़ी चिंता
भुवनेश्वर में करोना संक्रमण फिर से बढ़ने के संकेत मिले हैं।

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। एक लम्बे अंतराल के बाद राजधानी भुवनेश्वर में करोना संक्रमण फिर से बढ़ने के संकेत मिले हैं। बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार लगभग डेढ महीने के बाद किसी एक दिन में करोना संक्रमितों की संख्या दहाई के आंकड़े को पार की है। बुधवार को राजधानी क्षेत्र के 13 मरीज करोना संक्रमित पाए गये। इनमें से 3 संगरोध में थे जबकि अन्य 10 स्थानीय संक्रमितों की पहचान के बाद बीएमसी की चिंता बढ़ गई है। 

 जानकारी के मुताबिक इससे पहले 17 जनवरी को एक साथ एक दिन में 19 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी उसके बाद कोरोना संक्रमण एक अंक तक ही सीमित रहा था। 3 मार्च को 13 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर के बाद लोगों में आशंका बढ गई है कि कहीं कोरोना की दूसरी लहर तो सक्रीय नहीं हो गई है।  लोगों को लग रहा है कि राजधानी क्षेत्र से करोना की बिदाई हो चुकी है और टीकाकरण के आरंभ होने के बाद कोरोना चला जाएगा। मगर वुधवार को आई रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग सहित बीएमसी की नींद उड़ा दी है, लोग भी इसे लेकर आशंकित दिखाई दे रहे हैं। 

गौरतलब है कि सरकारी आंकडों के अनुसार अब तक राजधानी में 32012 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 31 हजार 661 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं जबकि वर्तमान 81 सक्रीय मामले हैं। कोरोना के चलते राजधानी में अब तक 249 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले दिनों राजधानी में विभिन्न मेले आयोजित हुए हैं। मेलों में कोरोना गाइड लाइन के पालन को लेकर जागरुकता उत्पन्न की गई थी लेकिन लोगों ने कोरोना संक्रमण को लेकर उदासीन रवैया अपनाया जिससे दोबारा संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ मौजूदा स्थिति डराने लगी है।

chat bot
आपका साथी