Coronavirus Odisha Update: ओडिशा में 47,000 के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 1,528 नए मरीज

Odisha Coronavirus News Updateओडिशा में सोमवार को 1528 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 47455 तक पहुंच गयी।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 11:26 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 02:11 PM (IST)
Coronavirus Odisha Update: ओडिशा में 47,000 के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 1,528 नए मरीज
Coronavirus Odisha Update: ओडिशा में 47,000 के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 1,528 नए मरीज

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1,528 नए मामले सामने आये और 14 संक्रमितों की मौत हो गयी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 47,455 तक पहुंच चुकी है। अब तक 15,334 मरीज सक्रिय हैं और  31,784 मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया है। राज्‍य में कुल 286 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।  

ओडिशा में रविवार को  पुन: 1734 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई और 13 सं‍क्रमितों की मौत दर्ज की गयी। राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 45927 तक पहुंच गया था और मौत का आंकड़ा 272 तक पहुंच चुका था। गौरतलब है कि इतनी तेजी से संक्रमितों की संख्‍या बढ़ने से ओडिशा में कोरोना के कारण स्थिति भयावह होती जा रही है।  

 राज्य सूचना ए​वं जनसंपर्क विभाग के अनुसार 1734 नए संक्रमित मरीजों में से 1075 क्वारंटाइन सेंटर से सामने आये हैं जबकि 659 स्थानीय लोग हैं। सबसे अधिक 342 मरीज खुर्दा से हैं। वहीं गंजाम से 222 तथा कटक से 177 संक्रमित पाये गये हैं। इसके अलावा नयागड़ से 106, नुआपड़ा से 22, पुरी से 55, रायगड़ा से 18, सम्बलपुर से 14, सोनपुर से 13, सुन्दरगड़ से 126 नएअनुगुल  से 4, बालेश्वर से 73, बरगड़ से 51, भद्रक से 58, बलांगीर से 6, देवगड़ से 5, ढेंकानाल से 29, गजपति से 85, जगतसिंहपुर से 12, जाजपुर से 38, झारसुगुड़ा से 6, कालाहांडी  से 24, कंधमाल से 59, केन्द्रापड़ा से 2, केन्दुझर से 27, कोरापुट से 60, मालकानगिरी से 52, मयूरभंज से 35  उसी तरह से नवरंगपुर से 13 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। 

   कोरोना संक्रमण के कारण बीते 24 घंटों में 13 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी है, उसमें सबसे ज्‍यादा 6 मरीज गंजाम जिले से हैं, इसी के साथ गंजाम में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 131 हो गई है। गंजाम जिले से जिन 6 लोगों की मौत हुई है, उसमें 5 पुरूष एवं एक महिला है। महिला की उम्र 60 वर्ष थी जबकि अन्य 5 पुरुष की उम्र 65 वर्ष, 40 वर्ष, 66 वर्ष, 37 वर्ष एवं 50 वर्ष है। इसके अलावा खुर्दा से 2 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है और जिले में मृतकों की संख्या 35 तक पहुंच गई है। खुर्दा से मरने वाले 2 मरीजों में से एक की उम्र 52 एवं 60 वर्ष है। कोरापुट से पहली बार कोरोना से रविवार को दो लोगों की मौत हुई। इन 2 मृतकों में से एक की उम्र 65 एवं 47 वर्ष है। बरगड़ से 39 वर्षीय एक मरीज की मौत हुई है जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 3 हो गई है। बालेश्वर में एक 81 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई और जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 5 तक पहुंच गई है। उसी तरह से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है और नयागड़ जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 5 तक पहुंच गई है। 

chat bot
आपका साथी