Coronavirus Odisha Update: ओडिशा में जारी है कोरोना का कहर, 4189 नए संक्रमितों की पहचान;11 की मौत

Odisha Coronavirus News Update ओडिशा में मंगलवार को कोरोना के 4189 नए मरीज सामने आये हैं और 11 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी है। जिसके बाद राज्‍य में कुल कोरोना संक्रमिता की संख्‍या बढ़कर अब 1 लाख 88 हजार 311 तक पहुंच चुकी है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 02:17 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 02:17 PM (IST)
Coronavirus Odisha Update: ओडिशा में जारी है कोरोना का कहर, 4189 नए संक्रमितों की पहचान;11 की मौत
ओडिशा में 4189 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 11 ने तोड़ा दम

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में कोरोना का कहर जारी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार 4 हजार से अधिक संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में आज भी 4189 नए संक्रमित मरीज की पहचान होने के साथ ही 11 संक्रमित मरीज की कोरोना से मौत हो गई है। इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 88 हजार 311 हो गई है जबकि कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 721 तक पहुंच गई है। हालांकि प्रदेश में अब तक 1 लाख 49 हजार 379 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं और 38158 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज संक्रमित पाए गए 4189 मरीजों में से 2453 मरीज क्वारांटाइन सेंटर से हैं जबकि 1736 स्थानीय लोग संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को संक्रमित पाए गए मरीजों में से खुर्दा जिले से सर्वाधिक 712, कटक जिले से 586, अनुगुल जिले से 107, बालेश्वर जिले से 150, बरगड़ जिले से 128, भद्रक जिले से 34, बलांगीर जिले से 114, बौद्ध जिले से 77, देवगड़ जिले से 12, ढेंकानाल जिले से 54, गजपति जिले से 2, गंजाम जिले से 34, जगतसिंहपुर जिले से 104, जाजपुर जिले से 187, झारसुगुड़ा जिले से 84, कालाहांडी जिले से 105, कंधमाल जिले से 74, केन्द्रापड़ा जिले से 126, केन्दुझर जिले से 33, कोरापुट जिले से 63, मालकानगिरी जिले से 72, मयूरभंज जिले से 174, नवरंगपुर जिले से 75, नयागड़ जिले से 82, नुआपड़ा जिले से 58, पुरी जिले से 265, रायगड़ा जिले से 29, सम्बलपुर जिले से 113, सुन्दरगड़ जिले से 201 तथा सोनपुर जिले से 90 नए संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। 

राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज जिन 11 लोगों की मौत हुई है, उसमें बालेश्वर जिले से 2, बलांगीर जिले से 2, गंजाम जिले से 2, मालकानगिरी जिले से 2, भद्रक जिले से 1, खुर्दा जिले से 1, पुरी जिले से 1 संक्रमित मरीज शामिल है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 721 तक पहुंच गई है।

chat bot
आपका साथी