Coronavirus Odisha Update: ओडिशा में कोरोना संक्रमण के मामले ने फिर बनाया नया रिकार्ड, 8681 नए संक्रमित, 14 लोगों की मौत

Coronavirus Odisha update राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से दी जानकारी के अनुसार आज कोरोना से कुल 14 लोगों की मौत हुई है। इसमें सर्वाधिक तीन-तीन रोगियों की मौत सुंदरगड़ तथा कोरापुट जिले में हुई है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 12:12 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 12:17 PM (IST)
Coronavirus Odisha Update: ओडिशा में कोरोना संक्रमण के मामले ने फिर बनाया नया रिकार्ड, 8681 नए संक्रमित, 14 लोगों की मौत
ओडिशा में कोरोना संक्रमण के मामले ने फिर बनाया नया रिकार्ड

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता।ओडिशा में कोरोना संक्रमण के मामले ने आज एक बार फिर संक्रमण का नया रिकार्ड बनाया है। प्रदेश में आज एक दिन में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 8681 नए मामले पाए जाने के साथ ही 14 लोगों की मौत हो गई है। नए संक्रमित मरीजों में खुर्दा जिले से सर्वाधिक 1408 नए मामले सामने आए हैं जबकि सुन्दरगड़ जिले से 745, कटक जिले से 570 तथा पुरी जिले से 514 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज संक्रमित पाए गए 8681 नये पाजिटिव मामलों में से संगरोध केंद्र से 4948 तथा स्थानीय संक्रमण के 3733 मामले शामिल हैं। इसमें अनुगुल जिले में 419, बालेश्वर जिले में 155, बरगड़ जिले में 423, भद्रक जिले में 103, बलांगीर जिले में 459, बौद्ध जिले में 57, कटक जिले में 570, देवगड़ जिले में 102, ढेंकानाल जिले में 33, गजपति जिले में 125, गंजाम जिले में 198, जगतसिंहपुर जिले में 21, जाजपुर जिले में 321, झारसुगुड़ा जिले में 411, कलाहांडी जिले में 195, कंधमाल जिले में 54, केंद्रापड़ा जिले में 85, केंदुझर जिले में 148, खुर्दा जिले में 1408, कोरापुट जिले में 113, मालकानगिरि जिले में 34, मयूरभंज जिले में 220, नवरंगपुर जिले में 368, नयागढ़ जिले में 160, नुआपड़ा जिले में 304, पुरी जिले में 514, रायगड़ा जिले में 151, संबलपुर जिले में 410, सोनपुर जिले में 98, सुंदरगढ़ जिले में 745 तथा स्टेट पूल में 277 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं।

राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार आज कोरोना से कुल 14 लोगों की मौत हुई है। इसमें सर्वाधिक तीन-तीन रोगियों की मौत सुंदरगड़ तथा कोरापुट जिले में हुई है। दो-दो रोगियों की मौत खुर्दा और रायगड़ा जिले में हुई है। इसके अलावा एक-एक रोगी की मौत संबलपुर, नवरंगपुर, कलाहांडी तथा गंजाम जिले में हुई है। इस तरह से प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 2043 तक पहुंच गई है।

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कुल 10086656 लोगों कोविड परीक्षण हुआ है। इसमें से अब तक कुल 444194 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि अब तक कुल 380400 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उसी तरह से अब तक कुल 2043 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। प्रदेश में 61698 सक्रिय मामले हो गए हैं।

भुवनेश्वर इंद्रधनु मार्केट को बीएमसी ने किया सील: मार्केट में नहीं हो रहा था कोविड नियम का अनुपालन

भुवनेश्वर नयापल्ली स्थित इन्द्रधनु मार्केट के लोगों को कोविड नियम उल्लंघन करना महंगा पड़ा है। कोविड नियम उल्लंघन करने के आरोप में बीएमसी ने पूरे मार्केट को सील कर दिया है। बीएमसी ने स्पष्ट कर दिया है कि अब अगले तीन दिन तक यह मार्केट नहीं खुलेगी।

जानकारी के मुताबिक कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करने के आरोप में इंद्रधनु मार्केट को सील कर दिया गया है। मार्केट में भीड़ लगने के कारण मार्केट को 24 घंटे के लिए बंद किया गया है। शनिवार एवं रविवार को साप्ताहिक शटडाउन रहने से मार्केट अब तीन दिन के लिए बंद रहेगी। बीएमसी की तरफ से यह जानकारी दी गई है। गुरुवार शाम को बीएमसी एवं कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से संयुक्त रूप से मार्केट की निगरानी की गई थी।

बीएमसी अधिकारियों के मुताबिक बारंबार चेतावनी देने के बावजूद भी इंद्रधनु मार्केट में व्यक्तिगत दुराव का अनुपालन नहीं हो रहा था। लोग मास्क नहीं लगा रहे थे। एक सप्ताह से बीएमसी की तरफ से माइक के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा था। बावजूद इसके लोग हर समय कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन हो रहा था। अंत में हमें मजबूरन मार्केट को 24 घंटे के लिए सील करना पड़ा है।

वहीं दुसरी तरफ गुरुवार को डमणा हाट को बंद कर दिया गया है। जबकि यूनिट-1 मार्केट बिल्डिंग को भी बंद कर दिया गया है। कोविड नियम उल्लंघन के आरोप में बीएमसी अब सख्त कार्रवाई कर रही है। 

chat bot
आपका साथी