Coronavirus Odisha Update: ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 1913 नए मामले, 15 की मौत

Odisha Coronavirus News Update ओडिशा में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 76 हजार 94 तक पहुंच चुका है वीरवार को यहां कोरोना संक्रमण के 1913 नए मामलों की पुष्‍िट हुई है और 15 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 02:06 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:06 PM (IST)
Coronavirus Odisha Update: ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 1913 नए मामले, 15 की मौत
ओडिशा में 2 लाख 76 हजार 94 कोरोना संक्रमित

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 1913 नए मामले सामने आने के साथ ही 15 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 76 हजार 94 हो गई है जबकि कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 1196 हो गई है। 

राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में नए संक्रमित 1913 मरीजों में से 1109  संगरोध केन्द्र से हैं जबकि 804 स्थानीय इलाके से संक्रमित हुए हैं। नए संक्रमित मरीजों में अनुगुल जिले से 106, बालेश्वर जिले से 73, बरगड़ जिले से 63, भद्रक जिले से 46, बलांगीर जिले से 63, बौद्ध जिले से 12, कटक जिले से 150, देवगड़ जिले से 5, ढेंकानाल जिले से 48, गजपति जिले से 4, गंजाम जिले से 28, जगतसिंहपुर जिले से 99, जाजपुर जिले से 72, झारसुगुड़ा जिले से  48, कालाहांडी जिले से 82, कंधमाल जिले से 48, केन्द्रापड़ा जिले से 51, केन्दुझर जिले से 74, खुर्दा जिले से 254, कोरापुट जिले से 54, मालकानगिरी जिले से 16, मयूरभंज जिले से 92, नवरंगपुर जिले से 41, नयागड़ जिले से 33, नुआपड़ा जिले से 63, पुरी जिले से 55, रायगड़ा जिले से 14, सम्बलपुर जिले से 50, सोनपुर जिले से 20, सुन्दरगड़ जिले से 99 लोग संक्रमित पाए गए हैं। उसी तरह से स्टेट पोल में 50 नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं। 

  राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में आज जिन 15 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, उसमें अनुगुल जिले से 3, मयूरभंज जिले से 3, भुवनेश्वर से 2, ढेंकानाल से 2, सुवर्णपुर जिले से 2, कटक जिले से 1, पुरी जिले से 1, राउरकेला से 1 संक्रमित मरीज की मौत हुई है। 

  गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 41 लाख 99 हजार 508 लोगों का कोविड टेस्ट हुआ है। इसमें से 2 लाख 76 हजार 94 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसमें से 2 लाख 54 हजार 913 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अभी भी 19 हजार 932 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसी तरह से अब तक 1196 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी