ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक सहित चार बीजद नेताओं के खिलाफ शिकायत

मुख्यमंत्री के साथ सांसद पिनाकी मिश्र, मंत्री महेश्वर महांती, प्रदीप महारथी, विधायक संजय दास वर्मा पर चिलका झील के नो फ्लाइंग जोन में हेलीकॉप्टर उड़ाने का आरोप लगाया गया है।

By Edited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 04:39 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 07:28 PM (IST)
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक सहित चार बीजद नेताओं के खिलाफ शिकायत
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक सहित चार बीजद नेताओं के खिलाफ शिकायत

संसू, भुवनेश्वर। सचेतन (जागरूक) नागरिक मंच के संयोजक प्रियदर्शन पटनायक ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सहित चार बीजद नेताओं खिलाफ ब्रह्मागिरी के अरखकुद थाना में शिकायत दर्ज कराई है। मुख्यमंत्री के साथ सांसद पिनाकी मिश्र, मंत्री महेश्वर महांती, प्रदीप महारथी, विधायक संजय दास वर्मा पर चिलका झील के नो फ्लाइंग जोन में हेलीकॉप्टर उड़ाने का आरोप लगाया गया है।

प्रियदर्शन पटनायक ने इससे पहले पुरी थाने में भी तहरीर दी थी, लेकिन वहां थाना अधिकारी ने संबंधित क्षेत्र के थाने में शिकायत दर्ज कराने को कहा था। इसके बाद पटनायक ने अरखकुद थाना में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सहित चार बीजद नेताओं के नाम पर शिकायत दर्ज कराई है।

गौरतलब है कि पूर्व सांसद बैजयंत पंडा एवं उनके दो साथियों पर चिलका झील के निषिद्ध इलाके में हेलीकॉप्टर उड़ाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें पुलिस के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। अब मुख्यमंत्री एवं चार बीजद नेताओं पर समान आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है। अब देखना होगा कि पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है। मुख्यमंत्री सहित शासक दल के चार बड़े नेताओं के नाम शिकायत होने पर मामला सियासी रंग लेता दिख रहा है।

chat bot
आपका साथी