राज्य में और दो प्लाजमा बैंक खुले

राज्य में चौथे एवं पांचवें प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 12:24 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:18 AM (IST)
राज्य में और दो प्लाजमा बैंक खुले
राज्य में और दो प्लाजमा बैंक खुले

जासं, भुवनेश्वर : राज्य में चौथे एवं पांचवें प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को किया। यह प्लाज्मा बैंक वीर सुरेंद्र साय मेडिकल कॉलेज अस्पताल, बुर्ला संबलपुर एवं बरहमपुर के एमकेसीजी मेडिकल अस्पताल में खोला गया है। इन अस्पतालों प्लाज्मा चिकित्सा व्यवस्था शुरू कर दिए जाने की जानकारी मुख्यमंत्री ने दी है। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ किया। पश्चिम ओडिशा की जीवनरेखा कहे जाने वाले वीर सुरेंद्र साय मेडिकल कॉलेज अस्पताल, बुर्ला संबलपुर में प्लाज्मा बैंक खुलने से क्षेत्र के कोरोना मरीजों को लाभ मिलेगा।

गौरतलब है कि राज्य में 15 जुलाई से प्लाज्मा थेरेपी से इलाज शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसका भी उद्घाटन किया था, जोकि कटक एससीबी मेडिकल में खोला गया था। कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों से प्लाज्मा लिया जाएगा और गंभीर मरीजों का इससे इलाज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी