स्मार्ट सिटी भुवनेश्वर में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए बीएमसी तैयार, 20 दिन में सभी को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्‍वर में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए बीएमसी ने योजना बना पूरी तैयारी कर ली है। वर्तमान समय तक 11 लाख 82 हजार से अधिक डोज दिया जा चुका है। बाकी बचे लोगों को 20 दिन के अंदर टीकाकरण करने का बीएमसी ने लक्ष्य रखा है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:29 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:29 AM (IST)
स्मार्ट सिटी भुवनेश्वर में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए बीएमसी तैयार, 20 दिन में सभी को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य
स्मार्ट सिटी में शत प्रतिशत लोगों को टीकाकरण की योजना तैयार

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन एकमात्र उपाय है ऐसे में स्मार्ट सिटी में शत प्रतिशत लोगों को टीकाकरण के लिए बीएमसी योजना बना रही है। 907194 लोगों को 2 डोज के हिसाब से 18 लाख 14 हजार 388 डोज टीका का टारगेट बीएमसी ने रखा है। एक अभियान के तहत राजधानी भुवनेश्वर में केवल कोवैक्सीन टीका लगाया जा रहा है। इसमें सभी वर्ग के लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है। निर्धारित टीकाकरण केंद्रों में सीधे तौर पर टीका दिया जा रहा है। वर्तमान समय तक 11 लाख 82 हजार से अधिक डोज दिया जा चुका है। बाकी बचे लोगों को 20 दिन के अंदर टीकाकरण करने का बीएमसी ने लक्ष्य रखा है।

भुवनेश्वर में टीका लेने वालों में ज्यादातर युवा वर्ग है। अधिकांश वरिष्ठ नागरिक तथा 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों को टीका दिया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक राजधानी में कुल 61 जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया है, जहां पर करीबन 500 कर्मचारी नियोजित किए गए हैं। 

वर्तमान समय तक हुए टीकाकरण के तहत 742742 लोगों ने पहला डोज लिया है जबकि 439340 लोगों ने दोनों डोज ले लिया है। 61 टीकाकरण केंद्र में प्रत्येक दिन 30 से 31 हजार डोज टीका दिया जा रहा है जबकि लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीएमसी की तरफ से बस्तियों पर फोकस करते हुए मोबिलाइजेशन सेंटर संख्या बढ़ाने की भी योजना बनाई जा रही है।

बीएमसी आयुक्त संजय सिंह ने कहा है कि राजधानी में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को टीका मिले इस लक्ष्य के साथ योजना बनाकर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। हम बहुत जल्द अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।

chat bot
आपका साथी