कमिश्नरेट पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर एटीएम ठग

लोगों की सहायता के नाम पर उनके खाते से पैसे खाली कर देने वाले एक शातिर एटीएम ठग को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 01:26 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:08 AM (IST)
कमिश्नरेट पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर एटीएम ठग
कमिश्नरेट पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर एटीएम ठग

संसू, भुवनेश्वर : लोगों की सहायता के नाम पर उनके खाते से पैसे खाली कर देने वाले एक शातिर एटीएम ठग को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। कमिश्नरेट पुलिस के विशेष दस्ते ने कानन बिहार इलाके से इस शातिर बदमाश को पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से 42 हजार रुपये नकद, 3 मोबाइल, 6 एटीएम कार्ड जब्त किया है। पुलिस के हत्थे चढा जाजपुर इलाके कुख्यात संजय आचार्य के खिलाफ कटक, भुवनेश्वर, महाराश्ट्र और दूसरे राज्यों में ठगी के 30 से अधिक मामले दर्ज हैं। केवल भुवनेश्वर, कटक के 8 थानों में आरोपित के खिलाफ 19 मामले दर्ज हैं।

मजे की बात यह है कि पुलिस के हाथों कई बार गिरफ्तार हो चुका संभव हर बार जमानत पर निकल आता था और जेल से छूटते ही वह फिर अपने धंधे में लग जाता था। वह एटीएम काउंटर के आसपस मंडराता रहता और लोगों को सहायता करने के नाम पर उनके एकाउंट से पैसे गायब करता था। ओडिशा में वारदात कर वह महाराष्ट्र चला जाता था फिर वहीं एक दो वारदात कर वापस लौटता था। ऐसे में उसे पकडने के लिए पुलिस को बडी परेशानी होती थी।

chat bot
आपका साथी