धूमधाम के साथ मना श्री जीण माता का वाíषक मंगलपाठ उत्सव

श्री जीण माता का मंगल पाठ उत्सव स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजित रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 09:51 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 09:51 PM (IST)
धूमधाम के साथ मना श्री जीण माता का वाíषक मंगलपाठ उत्सव
धूमधाम के साथ मना श्री जीण माता का वाíषक मंगलपाठ उत्सव

जासं, भुवनेश्वर : श्री जीण माता का मंगल पाठ उत्सव स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजित रहा। श्री जीण माता परिवार, भुवनेश्वर की तरफ से आयोजित इस उत्सव में बड़ी संख्या में भक्तों ने उपस्थित रहकर श्रीजीण माता का मंगलपाठ कर उनका आशीर्वाद लिया। उत्सव में श्रीजीण माता धाम राजस्थान के सीकर से आए भजन गायक आनंद परासर ने माता का मंगलपाठ करने समेत उनकी महिमा का वर्णन भजनों के जरिए कर भक्तों को देर रात तक झुमाया। सामूहिक प्रसाद सेवन के साथ अनुष्ठान का समापन किया गया।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में आदि शक्ति के रूप में श्री जीण माता की पूजा अर्चना उनके अनुयायी करते हैं। लोगों को विश्वास है कि जीण मइया की आराधना करने से उन्हें सुख शांति मिलती है। यही कारण है कि दादी मंडली से लेकर विभिन्न मंडलियों द्वारा आयोजित मां के वाíषक उत्सव में लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। उत्सव आयोजन में श्री जीण माता परिवार के सदस्यों समेत संदीप शर्मा, संजय अग्रवाल, प्रदीप राय, संतोष अग्रवाल, प्रदीप चौधरी, पप्पू अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, शैलेश खंडेलवाल, मुरालीलाल अग्रवाल, सीताराम शर्मा, संजय शर्मा, विमल सराफ, सुनीता सराफ आदि का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी