आकाश आंथे मेधावी परीक्षा में शामिल हुए 4.96 लाख विद्यार्थी

मेडिकल एवं इंजीनियरिग कोचिग आकाश की तरफ से रविवार को आकाश राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगता-2019 नगर के साथ पूरे देश में आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:53 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:32 AM (IST)
आकाश आंथे मेधावी परीक्षा में शामिल हुए 4.96 लाख विद्यार्थी
आकाश आंथे मेधावी परीक्षा में शामिल हुए 4.96 लाख विद्यार्थी

जासं, भुवनेश्वर : मेडिकल एवं इंजीनियरिग कोचिग आकाश की तरफ से रविवार को आकाश राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा-2019 नगर के साथ पूरे देश में आयोजित की गई। देश भर में कुल 186 केंद्रों में आयोजित आंथे परीक्षा में इस साल कुल 4 लाख 96 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें से ओडिशा में इस साल 45 केंद्र में यह परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 7600 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। इसके अलावा भुवनेश्वर में दो ऑनलाइन केंद्र कौस्तुव एवं आइओएन डिजिटल जोन में की गई थी। इस परीक्षा का परिणाम दो स्तर पर (11वीं एवं 12वीं कक्षा का परिणाम) आगामी 6 नवंबर तथा 8वीं, 9वीं एवं 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों का परिणाम आठ नवंबर को प्रकाशित किया जाएगा। इंजीनियरिग में पहले 150 छात्र-छात्रा तथा मेडिकल में 150 छात्रा छात्रा के लिए आकाश की तरफ से शत-प्रतिशत वृत्ति (अनुदान) प्रदान किए जाने की जानकारी एईएसएल के चेयरमैन तथा मैनेजिग डायरेक्टर जेसी चौधरी की ओर से दी गई है।

भुवनेश्वर आकाश इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. एबी सिंह ने बताया कि ओडिशा में मेधावी छात्रों की पढ़ाई में धन की कमी बाधक न बनने पाए। इस पर आकाश इंस्टीट्यूट की तरफ से विशेष ध्यान दिया जाता है। राज्य में इस बार 7 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को इस परीक्षा में भाग लेना इसका स्पष्ट प्रमाण है।

chat bot
आपका साथी