Odisha Weather Update: थाइलैंड के तट पर बन रहा है कम दबाव का क्षेत्र, ओडिशा में अगले पांच दिन तक बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार थाइलैंड के तट पर कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने की वजह से ओडिशा में अगले चार से पांच दिन बारिश होने के आसार हैं। पिछले 24 घंटे में गंजाम जिले में सर्वाधिक बारिश हुई है। यहां पुरुषोत्तमपुर में 176 मिमी. बारिश रिकार्ड की गई है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 02:59 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 02:59 PM (IST)
Odisha Weather Update: थाइलैंड के तट पर बन रहा है कम दबाव का क्षेत्र, ओडिशा में अगले पांच दिन तक बारिश के आसार
ओडिशा में अगले चार से पांच दिन बारिश होने के आसार हैं।

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। थाइलैंड के तट पर और एक कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हो रहा है। 12 घंटे में इसे कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो जाने की सम्भावना है। यह धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में गति करेगा। 15 नवम्बर को यह दक्षिण पूर्व बंगोप सागर में गहरे दबाव में तब्दील होगा। 17 नवम्बर को दक्षिण ओडिशा में बारिश का परिमाण बढ़ेगा। आगामी 4 से 5 दिन तक राज्य के आसमान में बादल छाया रहेगा। इसके साथ ही प्रदेश भर में रूक-रूककर बारिश होने की सम्भावना है। भुवनेश्वर क्षेत्रीय मौसम विभाग केन्द्र के वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने यह जानकारी दी है।

उन्होंने कहा है कि उत्तर अंदरूनी तमिलनाडु से दक्षिण आन्ध्र तट के बीच से उत्तर ओडिशा तट तक एक ट्राप लाइन सक्रिय है। इसके प्रभाव से राज्य में बारिश हो रही है। इसका प्रभाव आज एवं रविवार को भी रहेगा। मौसम के फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा। रविवार को कुछ जिलों में बारिश होने की सम्भावना है।

दास ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में गंजाम जिले में सर्वाधिक बारिश हुई है। यहां पुरुषोत्तमपुर में 176 मिमी. बारिश रिकार्ड गई है। बेलगुड़ा में 123.3 मिमी बारिश हुई है। उसी तरह से भंजनगर एवं दिगपहंडी में 119 मिमी. बारिश हुई है। पुरी में 124 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। राजधानी भुवनेश्वर में 33.4 मिमी. बारिश रिकार्ड की गई है।

chat bot
आपका साथी