Coronavirus: ओडिशा में कोरोना के 8914 नए मामले और पांच मौते, जानें-किस जिले में कितने मामले

Coronavirus ओडिशा में अब तक कुल 397575 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल 2073 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में 71835 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। कई जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के नित नए मामले सामने आ रहे हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 03:31 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 03:32 PM (IST)
Coronavirus: ओडिशा में कोरोना के 8914 नए मामले और पांच मौते, जानें-किस जिले में कितने मामले
ओडिशा में कोरोना के 8914 नए मामले और पांच मौते, जानें-किस जिले में कितने मामले। फाइल फोटो

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। Coronavirus: ओडिशा में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच रोगियों की मौत हो गई है, जबकि 8914 नए पॉजिटिव पाए गए हैं। खुर्दा में सर्वाधिक 1258 कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। अब तक कुल 10227321 लोगों को कोविड परीक्षण हुआ है। इसमें से अब तक कुल 471536 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि अब तक कुल 397575 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल 2,073 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में 71835 सक्रिय मामले हैं, जिनका विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। कई जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के नित नए मामले सामने आ रहे हैं।

राज्य सरकार के सूचना और संपर्क विभाग की ओर से प्रदान की गयी जानकारी के अनुसार, नए कोरोना पॉजिटिव मामलों में से संगरोध केंद्र से 5081 तथा स्थानीय संक्रमण के 3833 मामले शामिल हैं। अनुगुल जिले में 331, बालेश्वर जिले में 179, बरगढ़ जिले में 452, भद्रक जिले में 351, बलांगीर जिले में 291, बौध जिले में 175, कटक जिले में 587, देवगढ़ जिले में 103, ढेंकानाल जिले में 149, गजपति जिले में 165, गंजाम जिले में 262, जगत सिंह पुर जिले में 109, जाजपुर जिले में 232, झारसुगुड़ा जिले में 304, कलाहांडी जिले में 236, कंधमाल जिले में 62, केंद्रापड़ा जिले में 132, केंदुझर जिले में 104, खुर्दा जिले में 1258, कोरापुट जिले में 145, मालकान गिरि जिले में 73, मयूरभंज जिले में 134, नवरंगपुर जिले में 433, नयागढ़ जिले में 194, नुआपड़ा जिले में 278, पुरी जिले में 530, रायगड़ा जिले में 157, संबलपुर जिले में 520, सोनपुर जिले में 121, सुंदरगढ़ जिले में 592 तथा स्टेट पुल जिले में 255 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दो रोगियों की मौत खुर्दा जिला और तीन रोगी की मौत सुंदरगढ़ जिले में हुई है। 

chat bot
आपका साथी