Coronavirus: ओडिशा में कोरोना के 8015 नए मामले और 14 की मौत, जानें-कहां कितने मामले

Coronavirus प्रदेश में अब तक कुल 2068 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 69453 हो गई है। एक दिन पहले ओडिशा में कोरोना संक्रमण दैनिक 10 हजार के क्लब में शामिल हो गया था।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 03:07 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 03:07 PM (IST)
Coronavirus: ओडिशा में कोरोना के 8015 नए मामले और 14 की मौत, जानें-कहां कितने मामले
ओडिशा में कोरोना के 8015 नए मामले और 14 की मौत, जानें-कहां कितने मामले। फाइल फोटो

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 8015 नए मामले सामने आने के साथ ही 14 मरीजों की मौत हो गई है। सर्वाधिक संक्रमित खुर्दा जिले में 1275 पाए गए हैं। कुल पॉजिटिव मरीजों में से संगरोध केंद्र से 4568 लोग हैं, जबकि स्थानीय संक्रमण के 3447 मामले शामिल हैं। राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, अनुगुल जिले में 525, बालेश्वर जिले में 100, बरगड़ जिले में 390, भद्रक जिले में 145, बलांगीर जिले में 198, बौद्ध जिले में 103, कटक जिले में 482, देवगड़ जिले में 101, ढेंकानाल जिले में 86, गजपति जिले में 120, गंजाम जिले में 169, जगत सिंह पुर जिले में 149, जाजपुर जिले में 194, झारसुगुड़ा जिले में 386, कलाहांडी जिले में 174, कंधमाल जिले में 61, केंद्रापड़ा जिले में 70, केंदुझर जिले में 75, खुर्दा जिले में 1275, कोरापुट जिले में 127, मालकानगिरी जिले में 36, मयूरभंज जिले में 199, नवरंगपुर जिले में 320, नयागड़ जिले में 187, नुआपाड़ा जिले में 264, पुरी जिले में 306, रायगड़ा जिले में 154, संबलपुर जिले में 441, सोनपुर जिले में 207, सुंदरगढ़ जिले में 735 तथा स्टेट पूल में 236 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सर्वाधिक चार रोगियों की मौत रायगड़ा जिले में हुई है। दो रोगी की मौत केंदुझर जिले में हुई है। अन्य एक-एक रोगी की मौत भद्रक, बलांगीर, बौद्ध, देवगड़, गंजाम, जगतसिंहपुर, खुर्दा तथा सुंदरगढ़ जिले में हुई है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2068 हो चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 10180678 लोगों परीक्षण का कोविड परीक्षण हुआ है। इसमें से कुल 462622 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक कुल 391048 स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 2068 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 69453 हो गई है। एक दिन पहले ओडिशा में कोरोना संक्रमण दैनिक 10 हजार के क्लब में शामिल हो गया था। राज्य में 10413 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और 11 लोगों की मौत हुई थी। कुल पॉजिटिव मरीजों में संगरोध केंद्र से 5887 तथा स्थानीय संक्रमण के 4526 रोगी शामिल थे। इसके बाद आज फिर आंकड़ा गिरकर 8015 पर आ गया है।

हाईकोर्ट में तीन मई से छह जून तक छुट्टी

कोरोना संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर पहली बार ओडिशा हाईकोर्ट में इस साल गर्मियों की छुट्टी में बदलाव किया गया है। हाईकोर्ट में पूर्व निर्धारित तारीख से पहले गर्मियों की छुट्टी की घोषणा की गई है। इससे पहले जहां मई 24 तारीख से गर्मियों की छुट्टी शुरू हो रही थी और जून 16 तारीख को खत्म हो रही थी, ऐसे में उसमें बदलाव किया गया है। 24 मई के बजाएं इस साल तीन मई से गर्मियों की छुट्टी शुरू होगी। इस संबंध में हाईकोर्ट की ओर से विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है। तीन मई से गर्मियों की छुट्टी शुरू होकर पांच जून तक चलेगी। छह जून को रविवार होने के कारण सात जून को कोर्ट खुलेगा और स्वाभाविक तौर पर कार्य चलेगा। रज त्योहार के लिए जून 14 से 16 तारीख तक छुट्टी रहेगी। ऐसे में हाईकोर्ट कैलेंडर में कुछ बदलाव किया गया है। इसके बारे में विज्ञप्ति में जिक्र की गई है। गर्मियों की छुट्टी के समय हाईकोर्ट में केवल जरूरी मामलों की सुनवाई वर्चुअल मोड़ पर की जाएगी। ठीक इसी तरह निचली अदालत यानी सबोर्डिनेट कोर्ट के लिए भी गर्मियों की छुट्टी इस बार समय से पहले घोषित किया गया है। राज्य के तमाम निचली अदालतों में गर्मियों की छुट्टी मई 22 तारीख के बजाय तीन मई से शुरू होगी। निचली अदालत की छुट्टी की भी तीन मई पांच जून तक है। रज महोत्सव के लिए भी जून 14 से 16 तारीख तक तमाम अदालत छुट्टी होगा। निचली अदालत में भी तमाम कार्य छुट्टी के दौरान वर्चुअल मोड में चलेगगा। 

chat bot
आपका साथी