Coronavirus: ओडिशा में कोरोना के 585 नए मामले और पांच मौतें

Coronavirus ओडिशा के अनुगुल जिले में 13 बालेश्वर जिले में 38 बरगड़ जिले में दो भद्रक जिले में सात बलांगीर जिले में छह कटक जिले में 67 देवगढ़ जिले में तीन व ढेंकानाल जिले में पांच कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 02:48 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 02:48 PM (IST)
Coronavirus: ओडिशा में कोरोना के 585 नए मामले और पांच मौतें
ओडिशा में कोरोना के 585 नए मामले और पांच मौतें। फाइल फोटो

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में रविवार को कोरोना संक्रमण के 585 नए मामले पाए गए हैं, जिसमें 96 पाजिटिव बच्चे भी शामिल हैं। बच्चों की आयु 0-18 वर्ष के बीच है। कुल पाजिटिव मामलों में क्वारंटाइन सेंटर से 342 तथा स्थानीय संक्रमण के 243 मामले शामिल हैं। वहीं, प्रदेश में कोरोना से पांच और लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर दी है। अनुगुल जिले में 13, बालेश्वर जिले में 38, बरगड़ जिले में दो, भद्रक जिले में सात, बलांगीर जिले में छह, कटक जिले में 67, देवगढ़ जिले में तीन, ढेंकानाल जिले में पांच, गंजाम जिले में छह, जगत सिंह पुर जिले में 26, जाजपुर जिले में 36, झारसुगुड़ा जिले में सात, कलाहांडी जिले में एक, कंधमाल जिले में दो, केंद्रापड़ा जिले में 12, केंदुझर जिले में सात, खुर्दा जिले में 206, कोरापुट जिले में चार, मालकानगिरि जिले में तीन, मयूरभंज जिले में 25, नयागढ़ जिले में चार, नुआपड़ा जिले में एक, पुरी जिले में 22, रायगड़ा जिले में दो, संबलपुर जिले में 19, सोनपुर जिले में एक, सुंदरगढ़ जिले में 13 तथा स्टेट पूल में 47 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।

कोरोना से इन जिलों में हुई मौत

ओडिशा में कोरोना से और पांच रोगियों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,175 हो चुकी है। मौत की आडिट प्रक्रिया के पूरा होने के बाद संख्या राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है। भुवनेश्वर में एक 51 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था। केंदुझर जिले में एक 60 वर्षीय पुरुष तथा खुर्दा जिले में एक 32 वर्षीय पुरुष की मौत कोरोना के कारण हुई है। इसके साथ ही कोरापुट जिले में एक 35 वर्षीय पुरुष तथा पुरी जिले में एक 40 वर्षीय पुरुष की मौत की पुष्टि हुई है। गौरतलब है कि अब तक कुल 1024320 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। इसमें से कुल 1010183 स्वस्थ हो गए हैं। 5909 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पांच मृतकों के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 8,175 हो चुकी है। 

chat bot
आपका साथी