Coronavirus: ओडिशा में कोरोना के 528 नए मामले और पांच मौतें

Coronavirus ओडिशा में नए संक्रमित मरीजों में अनुगुल जिले से एक बालेश्वर जिले से नौ बरगड़ जिले से दो भद्रक जिले से छह कटक जिले से 69 देवगड़ जिले से तीन गंजाम जिले से चार जगत सिंह पुर जिले से 24 जाजपुर जुले से 16 हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 02:20 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 02:20 PM (IST)
Coronavirus: ओडिशा में कोरोना के 528 नए मामले और पांच मौतें
ओडिशा में कोरोना के 528 नए मामले और पांच मौतें। फाइल फोटो

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में रविवार को कोरोना संक्रमण के 528 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 18 साल से कम आयु के 73 लोग शामिल हैं। 528 नए माममों में से 310 लोग क्वारंटाइन से हैं, जबकि 218 स्थानीय लोग संक्रमित हुए हैं। खुर्दा जिले से सर्वाधिक 243 लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य सूचना व जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, नए संक्रमित मरीजों में अनुगुल जिले से एक, बालेश्वर जिले से नौ, बरगड़ जिले से दो, भद्रक जिले से छह, कटक जिले से 69, देवगड़ जिले से तीन, गंजाम जिले से चार, जगत सिंह पुर जिले से 24, जाजपुर जुले से 16, झारसुगुड़ा जिले से चार, केन्द्रापड़ जिले से आठ, कोरापुट जिले से तीन, मालकानगिरी जिले से एक, मयूरभंज जिले से 31, नवरंगपुर जिले से एक, नयागड़ जिले से दो, पुरी जिले से 17, संबलपुर जिले से दो, सुंदरगढ़ जिले से नौ, स्टेटपुल में 59 लोग संक्रमित हुए हैं। कोरोना से पांच और लोगों की मृत्यु होने की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 8214 तक पहुंच गई है। गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 10 लाख 27 हजार 959 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 10 लाख 14 हाजर 412 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। प्रदेश में 5280 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। 

गौरतलब है कि दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के साप्ताहिक नए मामलों और मौतों में लगातार गिरावट आ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र में तो यह क्रम पिछले दो महीने से बना हुआ है। इस हफ्ते के लिए जारी कोरोना महामारी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया भर में करीब 33 लाख नए मामले पाए गए हैं और 55,000 मौतें हुई हैं। इससे पहले के हफ्ते की तुलना में नए मामलों और मौतों दोनों में ही औसत 10 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर में नए मामलों और मौतों में गिरावट का रुख बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी