Coronavirus: ओडिशा में कोरोना के 4469 नए मामले और 45 लोगों की मौत

Coronavirus प्रदेश में 45 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य सूचना व जनसंपर्क विभाग के मुताबिक 4469 नए संक्रमित मरीजों में से 2546 क्वारंटाइन से हैं जबकि 1923 स्थानीय लोग संक्रमित मिले हैं। खुर्दा जिले से सर्वाधिक 612 लोग संक्रमित मिले हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 03:21 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 03:21 PM (IST)
Coronavirus: ओडिशा में कोरोना के 4469 नए मामले और 45 लोगों की मौत
ओडिशा में कोरोना के 4469 नए मामले और 45 लोगों की मौत। फाइल फोटो

जासं, भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोना संक्रमण के रविवार को 4469 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ दैनिक संक्रमण लगातार दूसरे दिन पांच हजार के नीचे आया है। उसी तरह से प्रदेश में 45 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य सूचना व जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, 4469 नए संक्रमित मरीजों में से 2546 क्वारंटाइन से हैं, जबकि 1923 स्थानीय लोग संक्रमित मिले हैं। खुर्दा जिले से सर्वाधिक 612 लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि कटक जिले से 413, जाजपुर जिले से 370 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा अनुगुल जिले से 226, बालेश्वर जिले से 318, बरगड़ जिले से 85, भद्रक जिले से 165, बलांगीर जिले से 56, बौद्ध जिले से 90, देवगड़ जिले से 23, ढेंकानाल जिले से 252, गजपति जिले से 26, गंजाम जिले से 43, जगतसिंहपुर जिले से 140, झारसुगुड़ा जिले से 27, कालाहांडी जिले से 92, कंधमाल जिले से 28, केन्द्रापड़ा जिले से 59, केन्दुझर जिले से 96, कोरापुट जिले से 87, मालकानगिर जिले से 75, मयूरभंज जिले से 216, नवरंगपुर जिले से 118, नयागड़ जिले से 128, नुआपड़ा जिले से 14, पुरी जिले से 243, रायगड़ा जिले से 137, संबलपुर जिले से 61, सोनपुर जिले से 60, सुंदरगढ़ जिले से 103 तथा स्टेटपुल में 10 नए संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। 4469 नए मामले के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर आठ लाख 51 हजार 782 तक पहुंच गई है। इसमें से सात लाख 89 हजार 96 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 59 हजार 361 लोग उपचाराधीन हैं। प्रदेश में 45 लोगों की मौत को मिलाकर कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 3302 तक पहुंच गई है। 

कटक जिले में संक्रमण का ग्राफ 500 के नीचे

कटक जिले में कोरोना संक्रमण में कमी आ रही। काफी दिनों तक जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 500 से ऊपर रह रही थी, हालांकि रविवार को यह आंकड़ा घटकर 500 के नीचे आया है। रविवार को कटक जिला में 413 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान की गई है। यह निश्चित तौर पर कटक जिला प्रशासन और कटक नगर निगम के लिए राहत लाई है। शनिवार को कटक का आंकड़ा 505 था, जिसमें से कटक शहर से 180 और ग्रामीण इलाकों में 313 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान की गई थी। ठीक उसी तरह शनिवार को संक्रमित मरीजों से अधिक तादाद में यानी 734 लोग स्वस्थ होकर कोविड अस्पताल से घर लौटे हैं। जिले में कोरोना संक्रमण घट रहा है। लेकिन मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को सरकारी तथ्य के अनुसार पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत कटक जिले में हुई है। दूसरी ओर जिले के विभिन्न कोविड अस्पतालों में आठ आइसीयू बेड, नौ वेंटिलेटर बेड और करीब 80 साधारण बेड खाली पड़ा है। एससीबी मेडिकल में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। यहां पर मौजूद 507 पेड़ में से 261 बेड खाली पड़ा है। हालांकि यहां पर आइसीयू भरा हुआ है । शनिवार को कटक जिले में 5351 टेस्ट की गई थी । जिसमें से 2749 एंटीजन टेस्ट हुई थी और उसमें से 337 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई थी। इससे यह बात सामने आई है कि एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव दर अब भी 12 फीसद है।

chat bot
आपका साथी