कोरोना महामारी के बीच 1637.41 करोड़ के 4 प्रोजेक्ट को सिंगल विंडो क्लियरेंस अथारिटी की मिली मंजूरी

सुरेश चन्द्र महापात्र की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय सिंगल विंडो क्लियरेंस अथारिटी (Single Window Clearance Authority) बैठक में जिन चार प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। उसमें टाटा स्टील लिमिटेड के आयरन ओर वेनिफिकेशन प्लांट संप्रसारण भी शामिल है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 01:49 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 01:49 PM (IST)
कोरोना महामारी के बीच 1637.41 करोड़ के 4 प्रोजेक्ट को सिंगल विंडो क्लियरेंस अथारिटी की मिली मंजूरी
1637.41 करोड़ के 4 प्रोजेक्ट को सिंगल विंडो क्लियरेंस अथारिटी की मिली मंजूरी

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण महामारी के बीच शनिवार को 1637.41 करोड़ रुपये के 4 पूंजी निवेश प्रोजेक्ट प्रस्ताव को राज्य स्तरीय सिंगल विंडो क्लियरेंस अथारिटी ने अनुमोदित कर दिया है। यह चार प्रोजेक्ट कार्यकारी होने पर राज्य में अतिरिक्त 1116 लोगों को प्रत्यक्ष में नियुक्ति का अवसर मिलेगा।

 मुख्य सचिव सुरेश चन्द्र महापात्र की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय सिंगल विंडो क्लियरेंस अथारिटी बैठक में जिन चार प्रस्ताव को मंजूरी मिली है, उसमें मुख्य रूप से डाउन स्ट्रीम मैनुफैक्चरिंग, मेटल एवं पावर सेक्टर शामिल है। मुख्य सचिव महापात्र ने इन सभी प्रोजेक्ट के लिए जमीन एवं जल की वास्तविक जरूरत का आकलन करने को निर्देश दिया है। जिन प्रोजेक्ट को आज सिंगल विंडो की मंजूरी मिली है, उसमें टाटा  स्टील लिमिटेड के आयरन ओर वेनिफिकेशन प्लांट संप्रसारण भी शामिल है। इस प्लांट की क्षमता बढ़ा दी गई है। इसके लिए 946 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश होगा एवं 803 लोगों को नियुक्ति का अवसर मिलेगा।

उसी तरह से बौद्ध में महानदी कोल फिल्ड द्वारा 50 मेगावाट विशिष्ट सोलार पावर जेनेरेशन प्लांट को भी अनुमोदन मिला है। इसके लिए 254.71 करोड़ रुपया खर्च होगा। इसमें 36 लोगों को नियुक्ति मिलेगी।

उसी तरह से सम्बलपुर के हीराकुद में श्याम मेटालिक्स एण्ड एनर्जी लिमिटेड द्वारा रेलवे साइडिंग प्लांट सीआर मिल, इल्क्ट्री आर्क फर्नेस आदि के लिए 381.60 करोड़ रुपये निवेश किया जाएगा। इससे 115 लोगों को नियुक्ति मिलेगी। उसी तरह से सम्बलपुर के रेंगाली इंडस्ट्रीयल इस्टेट के अन्दर श्याम मेटालिक एण्ड एनर्जी द्वारा 55.10 करोड़ रुपया खर्च कर वार्षिक 10 लाख 80 हजार सिलेंडर उत्पानद क्षमता वाले आक्सीजन सिलेंडर उत्पादन प्लांट का निर्माण किया जाएगा। इसमें 162 लोगों को नियुक्ति मिलेगी, जिसे आज सिंगल विंडो क्लियरेंस कमेटी में  मंजूरी मिली है। इस बैठक में विकास कमिश्नर प्रदीप कुमार जेना, जंगल एवं पर्यावरण विभाग के सचिव मोना शर्मा, शिल्प सचिव हेमन्त शर्मा, इपिकल के संचालन निदेशक नितिन भानू दास जावले प्रमुख उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी