Coronavirus in Odisha: ओडिशा में 70 बच्चों को मिलाकर कोरोना के 212 नए मामले, संक्रमण मुक्त हुआ केन्दुझर जिला

Odisha Coronavirus Newsओडिशा में बीते 24 घंटे में 16 जिलों से कोरोना संक्रमण के 212 मामले सामने आये हैं इनमें 18 वर्ष से कम आयु के 70 बच्‍चे शामिल हैं। प्रदेश का एकमात्र जिला केन्दुझर सम्पूर्ण रूप से कोविड मुक्त हो गया है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 12:53 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 12:53 PM (IST)
Coronavirus in Odisha: ओडिशा में 70 बच्चों को मिलाकर कोरोना के 212 नए मामले, संक्रमण मुक्त हुआ केन्दुझर जिला
16 जिलों से 212 नए मामले सामने आए हैं।

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार कमी आ रही है, मगर इस कमी के बावजूद बच्चों में संक्रमण के मामले उस अनुपात में बिल्कुल भी कम नहीं हो रहे हैं। हालांकि इस बीच प्रदेश का केन्दुझर जिला अब पूरी तरह से कोरोना मुक्त जिला हो गया है, जहां एक भी सक्रिय मामले नहीं हैं। जानकारी के के मुताबिक प्रदेश में आज 16 जिलों से 212 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 18 साल से कम आयु के 70 बच्चे शामिल हैं। क्वारेनटाइन से 123 हैं जबकि 89 स्थानीय लोग संक्रमित हुए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में कुल संक्रमित 212 मामलों में से आज खुर्दा जिले से 90 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा बालेश्वर जिले से 3, भद्रक जिले से 1, बौद्ध जिले से 1, कटक जिले से 2, गंजाम जिले से 2, जगतसिंहपुर जिले से 3, जाजपुर जिले से 8, झारसुगुड़ा जिले से 2, केन्द्रापड़ा जिले से 1, कोरापुट जिले से 2, मयूरभंज जिले से 13, नयागड़ जिले से 1, पुरी जिले से 9, सम्बलपुर जिले से 13, सुन्दरगड़ जिले से 39 एवं स्टेटपुल में 22 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

प्रदेश का एकमात्र जिला केन्दुझर है जहां पर फिलहाल एक भी संक्रमित मरीज नहीं है अर्थात केन्दुझर जिला सम्पूर्ण रूप से कोविड मुक्त हो गया है। इसके अलावा आज राज्य के 14 जिले से एक भी संक्रमण के मामले सामने नहीं आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 10 लाख 47 हजार 386 लोग संक्रमित हुए हैं। 10 लाख 36 हजार 746 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 2191 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

chat bot
आपका साथी