चार अक्टूबर से खुलेगा नंदनकानन प्राणि उद्यान

कोरोना संकटकाल में बंद रहे भुवनेश्वर के नंनकानन प्राणि उद्यान को आगामी 4 अक्टूबर को खोले जाने का निर्णय लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:15 AM (IST)
चार अक्टूबर से खुलेगा नंदनकानन प्राणि उद्यान
चार अक्टूबर से खुलेगा नंदनकानन प्राणि उद्यान

संसू, भुवनेश्वर : कोरोना संकटकाल में बंद रहे भुवनेश्वर के नंनकानन प्राणि उद्यान को आगामी 4 अक्टूबर को खोले जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही चंदका अभयारण्य को गांधी जयंती दो अक्टूबर से खोले जाने का निर्णय लिया गया है। नंदनकानन प्राणि उद्यान के उपनिदेशक बिमल चंद्र आचार्य ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा पर्यटकों के लिए कोरोना नियम कानून के तहत नंदनकानन खोला जाएगा। पर्यटकों के लिए कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। नंदनकानन आने वाले प्रत्येक पर्यटक की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। पर्यटकों को पहले की तरह दल बनाकर प्राणि उद्यान में घूमने की इजाजत नहीं दी जाएगी। प्राणि उद्यान के मध्य एक साथ कितने पर्यटकों को छोड़ा जाएगा, इस पर विचार के उपरांत जल्द ही निर्णय जाएगा। इसके लिए टिकट आनलाइन तथा अफलाइन दोनों ही तरीके से मिल पाएगा। ऑफलाइन टिकट बिक्री के समय लाइन में खड़े होने की अनुमति नहीं दी जाएगी वरन एक-एक करके पर्यटकों को टिकट बेचे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी