Coronavirus: ओडिशा में कोरोना के 186 नए मामले और दो की मौत

Coronavirus 186 नए मरीज के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्य 3 लाख 32 हजार 949 तक पहुंच गई है। इसमें से 3 लाख 28 हजार 832 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। 2166 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 08:45 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 08:45 PM (IST)
Coronavirus: ओडिशा में कोरोना के 186 नए मामले और दो की मौत
ओडिशा में कोरोना के 186 नए मामले और दो की मौत। फाइल फोटो

जासं, भुवनेश्वर। ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 186 नए मामले सामने आने के साथ ही दो संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। इसमें से 108 क्वारंटाइन से हैं, जबकि 78 स्थानीय लोग संक्रमित हुए हैं। प्रदेश के 26 जिले से ये संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिसमें सर्वाधिक 35 मरीज सुंदरगढ़ जिले से हैं। 186 नए मरीज के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्य 3 लाख 32 हजार 949 तक पहुंच गई है। इसमें से 3 लाख 28 हजार 832 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। 2166 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो लोगों की मृत्यु को मिलाकर प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 1898 तक पहुंच गई है। 

राज्य सूचना व जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, सुंदरगढ़ जिले से 35, अनुगुल जिले स 18, बालेश्वर जिले से 11, बरगड़ जिले से 15, बलांगीर जिले से 8, बौद्ध जिले से 2, कटक जिले से 14, देवगड़ जिले से 1, गजपति जिले से 1, जगतसिंहपुर जिले से 1, जाजपुर जिले से 8, झारसुगुड़ा जिले से 3, कालाहांडी जिले से 1, केन्द्रापड़ा जिले से 3, केन्दुझर जिले से 2, खुर्दा जिले से 7, कोरापुट जिले से 1, मयूरभंज जिले से 5, नवरंगपुर जिले से 2, नयागड़ जिले से 2, नुआपड़ा जिले से 4, पुरी जिले से 14, रायगड़ा जिले से 1, सम्बलपुर जिले से 20, सोनपुर जिले से 4 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। स्टेट पुल में 1 मरीज सामने आया है, जबकि भद्रक, ढेंकानाल, कंधमाल तथा मालकानगिरी जिले से एक भी नया मरीज सामने नहीं है।  राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, दो कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। इसमें से एक मरीज खुर्दा जिले से है, जबकि एक मरीज सुंदरगढ़ जिले से है। इसे मिलाकर खुर्दा जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 333 हो गई है, जबकि सुंदरगढ़ जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 170 तक पहुंच गई है।

chat bot
आपका साथी