Coronavirus: ओडिशा में कोरोना के 183 नए मामले और एक की मौत

Coronavirus ओडिशा में कोरोना वायरस के नए संक्रमित 178 मरीजों में से 103 क्वारंटाइन से हैं जबकि 75 स्थानीय लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। प्रदेश में सर्वाधिक 30 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सुंदरगढ़ जिले से हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 05:06 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 05:06 PM (IST)
Coronavirus: ओडिशा में कोरोना के 183 नए मामले और एक की मौत
ओडिशा में कोरोना के 183 नए मामले और एक की मौत। फाइल फोटो

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 183 नए मामले सामने आने के साथ ही एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना वायरस के नए संक्रमित 178 मरीजों में से 103 क्वारंटाइन से हैं, जबकि 75 स्थानीय लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। सर्वाधिक 30 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सुंदरगढ़ जिले से हैं। राज्य सूचना व जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीज 23 जिले से हैं। इसमें अनुगुल जिले से 4, बालेश्वर जिले से 7, बरगड़ जिले से 10, भद्रक जिले से 4, बलांगीर जिले से 5, कटक जिले से 4, देवगड़ जिले से 2, गजपति जिले से 3, गंजाम जिले से 3, जाजपुर जिले से 7, झारसुगुड़ा जिले से 23, कालाहांडी जिले से 1, खुर्दा जिले से 5, कोरापुट जिले से 3, मालकानगिरी जिले से 1 मयूरभंज जिले से 2, नुआपड़ा जिले से 16, पुरी जिले से 19, रायगड़ा जिले से 2, सम्बलपुर जिले से 24, सोनपुर जिले से 2, सुंदरगढ़ जिले से 30 एवं स्टेट पुलस में एक कोरोना वाय़रस से संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।

राज्य में अब तक 3 लाख 33 हजार 127 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसमें से 3 लाख 29 हजार 88 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 2039 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसी तरह से एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत हुई है, जो भुवनेश्वर का रहने वाला है। 52 वर्षीय यह व्यक्ति डायबिटिस के साथ अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे। इस तरह से प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या 1900 हो गई है, वहीं खुर्दा जिले में कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 334 हो गई है। प्रदेश में ढेंकानाल, जगतसिंहपुर, कोरापुट, मालकानगिरी, नवरंगपुर, रायगड़ा, सोनपुर से एक भी संक्रमित मरीज की पहचान नहीं हुई है। 

chat bot
आपका साथी