Coronavirus: ओडिशा में कोरोना के 1633 नए मामले और 16 की मौत

Coronavirus ओडिशा में कोरोना के 1633 नए मामले सामने आए और 16 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। नए संक्रमित मरीजों में से क्वारंटाइन से 955 तथा स्थानीय संक्रमण के 678 मामले हैं। यह जानकारी राज्य सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर दी है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:47 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 06:48 PM (IST)
Coronavirus: ओडिशा में कोरोना के 1633 नए मामले और 16 की मौत
ओडिशा में कोरोना के 1633 नए मामले और 16 की मौत।

जासं, भुवनेश्वर। Coronavirus: ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 1633 नए मामले सामने आए और 16 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। नए संक्रमित मरीजों में से क्वारंटाइन से 955 तथा स्थानीय संक्रमण के 678 मामले हैं। यह जानकारी राज्य सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर दी है। राज्य सूचना व जनसंपर्क विभाग से मिली जाकनारी के मुताबिक, नए संक्रमित मरीजों में अनुगूल जिले से 100, बालेश्वर जिले से 26, बरगढ़ जिले से 53, भद्रक जिले से 21, बलांगीर जिले से 80, बौध जिले से 35, कटक जिले सें 132, देवगढ़ जिले से आठ, ढेंकानाल जिले से 39, गजपति जिले से 13, गंजाम जिले से 33, जगतसिंहपुर जिले से 79, जाजपुर जिले से 43, झारसुगुड़ा जिले से 54, कलाहांडी जिले से 36, कंधमाल जिले से 24, केंद्रापड़ा जिले से 105, केंदुझर जिले से 51, खुर्दा जिले से 158, कोरापुट जिले से 35, मालकानगिरि जिले से 53, मयूरभंज जिले से 42, नवरंगपुर जिले से 41, नयागढ़ जिले से 23, नुआपड़ा जिले से 89, पुरी जिले से 58, रायगड़ा जिले से 11, संबलपुर जिले से 32, सोनेपुर जिले से 22, सुंदरगढ़ जिले से 106, स्टेट पूल में 31 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

गौरतलब है कि अब तक कुल 4318075 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया है। इसमें से कुल 281215 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक 262031 लोग स्वस्थ हुए हैं। 17886 सक्रिय मामले हैं, जिनका विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। ओडिशा में 16 लोगों की मौत को मिलाकर प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,245 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज जिन 16 लोगों की मौत हुई है, उसमें गंजाम जिले में एक 70 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो हाइपरटेंशन और डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित था। भुवनेश्वर में एक 62 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो सीकेडी से पीड़ित था। भुवनेश्वर की एक 50 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो हाइपरटेंशन और डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित थी। ढेंकानाल जिले की 40 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप और मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित थी।

ढेंकानाल जिले में ही 46 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप और मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित थी। अनुगूल जिले में 45 वर्षीय महिला की मौत हुई है। अनुगूल जिले में ही 67 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो कॉन्गसैप्टिव हेपेटोपैथी से पीड़ित था। सुंदरगढ़ जिले में एक 62 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो सोरायसिस, एचटीएन, आईएचडी से पीड़ित था। सुंदरगढ़ जिले में ही एक 48 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मल्टी ऑर्गन डिसफंक्शन से पीड़ित था। मालकानगिरि जिले में 75 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो हाइपरटेंशन और डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित था।

पुरी जिले में एक 82 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। केंदुझर जिले में एक 59 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप और मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित थी। गजपति जिले में 65 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से पीड़ित था। बालेश्वर जिले में 66 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो हाइपरटेंशन और डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित था। बालेश्वर जिले में एक 45 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था। बरगढ़ जिले में 67 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित था। 

chat bot
आपका साथी