Coronavirus: ओडिशा में कोरोना के 11807 नए मामले, 21 लोगों की मौत; जानें-किस जिले में कितने मामले

Coronavirus ओडिशा में नए कोरोना संक्रमित मरीजों में से सुंदरगढ़ खुर्दा और कटक जिले में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। यहां कुल पॉजिटिव मामलों में से संगरोध केंद्र से 6613 तथा स्थानीय संक्रमण के 5194 मामले शामिल हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 05:40 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 05:40 PM (IST)
Coronavirus: ओडिशा में कोरोना के 11807 नए मामले, 21 लोगों की मौत; जानें-किस जिले में कितने मामले
ओडिशा में कोरोना के 11807 नए मामले, 21 लोगों की मौत; जानें-किस जिले में कितने मामले। फाइल फोटो

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। Coronavirus: ओडिशा में शनिवार को कोरोना के 11807 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि 21 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। नए संक्रमित मरीजों में से सुंदरगढ़, खुर्दा और कटक जिले में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। कुल पॉजिटिव मामलों में से संगरोध केंद्र से 6613 तथा स्थानीय संक्रमण के 5194 मामले शामिल हैं। यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर दी है। प्रदेश में अब तक कुल 10469081 लोगों का कोविड नमूना परीक्षण किया गया है। इसमें से अब तक कुल 524207 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि इसमें से अब तक कुल 431658 लोग स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना से 2,161 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ ही 90335 मामले हैं, जिनका इलाज चक रहा है।

जानें-कहां कितने मामले

अनुगुल जिले में 560, बालेश्वर जिले में 260, बरगढ़ जिले में 428, भद्रक जिले में 83, बलांगीर जिले में 437, बौध जिले में 178, कटक जिले में 1052, देवगढ़ जिले में 115, ढेंकानाल जिले में 177, गजपति जिले में 105, गंजाम जिले में 341, जगतसिंहपुर जिले में 134, जाजपुर जिले में 302, झारसुगुड़ा जिले में 421, कलाहांडी जिले में 402, कंधमाल जिले में 92, केंद्रापड़ा जिले में 145, केंदुझर जिले में 231, खुर्दा जिले में 1510, कोरापुट जिले में 122, मालकानगिरि जिले में 70, मयूरभंज जिले में 175, नवरंगपुर जिले में 419, नयागढ़ जिले में 204, नुआपड़ा जिले में 286, पुरी जिले में 454, रायगड़ा जिले में 138, संबलपुर जिले में 533, सोनपुर जिले में 210, सुंदरगढ़ जिले में 1922 तथा स्टेट पूल में 301 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

जानिए, कहां कितनों की गई जान

ओडिशा में कोरोना से 14 जिले से 21 रोगियों की मौत हुई है। मृतकों में सात महिला हैं, जबकि 14 पुरुष हैं। स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 2161 तक पहुंच गई है। 21 मृतकों में से कालाहांडी जिले से सर्वाधिक चार मरीज हैं, जबकि अनुगुल जिले से दो, भद्रक जिले से दो, कटक जिले से दो, सुंदरगढ़ जिले से दो लोग शामिल हैं। ढेंकानाल जिले से एक गंजाम जिले से एक, जगतसिंहपुर जिले से एक, जाजपुर जिले से एक, केन्द्रापड़ा जिले से एक, केन्दुझर जिले से एक, खुर्दा जिले से एक, नुआपड़ा जिले से एक, पुरी जिले से एक मरीज की मौत हुई है। अनुगुल जिले में कुल दो रोगी की मौत हुई है। इनमें एक 35 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था। अनुगुल जिले में एक अन्य 35 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो हाइपरटेंशन और क्रोनिक किडनी रोग से भी पीड़ित था। भद्रक जिले में भी कोरोना से दो संक्रमितों की मौत हुई है। यहां एक 92 साल का पुरुष तथा 50 वर्षीय पुरुष की मौत कोरोना से हुई है। कटक जिले में भी दो रोगियों की मौत कोरोना के कारण हुई है। कटक जिले में एक 38 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है।

इसके साथ ही कटक जिले की एक 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी। ढेंकानाल जिले में एक 38 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। गंजाम जिले में एक 24 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो क्रॉनिक अल्लोग्राफ़्ट नेफ्रोपैथी से भी पीड़ित था। जगतसिंहपुर में एक 50 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। जाजपुर जिले में एक 30 वर्षीय महिला तथा केंदुझर जिले में एक 59 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। केंद्रापड़ा जिले में 72 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो ब्रोन्कियल अस्थमा से भी पीड़ित था। खुर्दा जिले में एक 48 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। कालाहांडी जिले में तीन 44, 45 व 71 वर्षीय महिलाओं तथा एक 40 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। नुआपड़ा जिले की 85 वर्षीय महिला, पुरी जिले में 45 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। सुंदरगढ़ जिले में 44 साल के पुरुष तथा एक 68 वर्षीय महिला की मौत हुई है। 

chat bot
आपका साथी