Coronavirus:ओडिशा में कोरोना के 10757 नए मामले, 22 लोगों की गई जान

Coronavirus संक्रमण के मामले में कटक जिला ग्राफ में सबसे ऊपर आ गया है। यहां 973 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर खुर्दा 909 फिर तीसरे स्थान पर सुंदरगढ़ 832 और चौथे पर अनुगूल 606 जिला है जहां सर्वाधिक संक्रमित पाए गए हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 03:47 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 03:47 PM (IST)
Coronavirus:ओडिशा में कोरोना के 10757 नए मामले, 22 लोगों की गई जान
ओडिशा में कोरोना के 10757 नए मामले, 22 लोगों की गई जान। फाइल फोटो

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 10757 नए मामले सामने आए और 22 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण के मामले में कटक जिला ग्राफ में सबसे ऊपर आ गया है। यहां 973 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर खुर्दा 909, फिर तीसरे स्थान पर सुंदरगढ़ 832 और चौथे पर अनुगूल 606 जिला है, जहां सर्वाधिक संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर दी है। बीते 24 घंटे के दौरान पाए गए कुल पॉजिटिव मामलों में से संगरोध केंद्र से 6024 तथा स्थानीय संक्रमण के 4733 मामले शामिल हैं। बीते 24 घंटे के दौरान अनुगूल जिला में 606, बालेश्वर जिला में 354, बरगढ़ जिला में 404, भद्रक जिला में 443, बलांगीर जिला में 507, बौध जिला में 133, कटक जिला में 973, देवगढ़ जिला में 102, ढेंकानाल जिला में 289, गजपति जिला में 141, गंजाम जिला में 209, जगतसिंहपुर जिला में 219, जाजपुर जिला में 281, झारसुगुड़ा जिला में 388, कलाहांडी जिला में 125, कंधमाल जिला में 87, केंद्रापड़ा जिला में 148, केंदुझर जिला में 208, खुर्दा जिला में 909, कोरापुट जिला में 282, मालकानगिरि जिला में 123, मयूरभंज जिला में 454, नवरंगपुर जिला में 386, नयागढ़ जिला में 227, नुआपड़ा जिला में 502, पुरी जिला में 350, रायगड़ा जिला में 136, संबलपुर जिला में 494, सोनपुर जिला में 245, सुंदरगढ़ जिला में 832, स्टेट पूल में 200 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

प्रदेश में अब तक कुल परीक्षण – 10941192

अब तक कुल पॉजिटिव – 622981

अब तक कुल स्वस्थ हुए – 514532

अब तक कुल मौत – 2,335

अब तक कुल सक्रिय मामले – 106061

जानें-कहां कितनों की गई जान

ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 22 रोगियों की मौत हुई है। भुवनेश्वर, बौद्ध, कोरापुट, नुआपड़ा, रायगड़ा और सुंदरगढ़ में सर्वाधिक तीन-तीन रोगियों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 2,335 हो गयी है। यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर देते हुए कहा है कि विभिन्न अस्पतालों में उपचार के दौरान इन 22 रोगियों ने दम तोड़ दिया है। अनुगूल जिले में 55 और 85 वर्षीय पुरुषों की मौत हुई है। राजधानी भुवनेश्वर में तीन रोगियों की मौत हुई है. भुवनेश्वर में एक 76 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप और क्रोनिक किडनी रोग से भी पीड़ित था। भुवनेश्वर की एक 49 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी। भुवनेश्वर का एक 45 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो टाइप-2 डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित था।

बौद्ध जिले में एक 44 वर्षीय पुरुष तथा 37 और 74 वर्षीय महिलाओं की मौत हुई है। गजपति जिले में एक 44 वर्षीय महिला की मौत हुई है कोरापुट जिले में भी तीन रोगियों की मौत हुई है। कोरापुट जिले की एक 52 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित थी। कोरापुट जिले में एक 30 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था। कोरापुट जिले में एक 77 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है नुआपड़ा जिले में 51 व 55 वर्षीय पुरुषों तथा एक 68 वर्षीय महिला की मौत हुई है। पुरी जिले में एक 67 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था। रायगड़ा जिले में एक 65 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था। रायगड़ा जिले में भी तीन कोरोना रोगियों की मौत हुई है। यहां एक 55 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित था। रायगड़ा जिले में 60 और 70 वर्षीय महिलाओं की मौत हुई है। सुंदरगढ़ में तीन महिलाओं की मौत कोरोना से हुई है। इनमें एक 42, एक 47 तथा एक 70 वर्षीय महिला शामिल है। 42 वर्षीय महिला डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित थी।

कटक में सर्वाधिक संक्रमित

राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सामान्य सुधार आया है। शनिवार को राज्य में आंकड़ा 11732 रहा, जबकि रविवार को यहां खड़ा 10,757 रहा। शनिवार को खुरदा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जहां 1710 रहा । वहीं रविवार को यह आंकड़ा गिरकर 909 में पहुंच गया, लेकिन कटक में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार नहीं आया है। शनिवार को जहां कटक में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 870 रहा, वहीं रविवार को ही आंकड़ा 973 पर पहुंची है इससे यह बात साफ हुई है कि कोरोना संक्रमण में अब खुर्दा को भी कटन ने पिछाड़ दिया है। पिछले एक सप्ताह की आंकड़े पर नजर डाले तो महज एक दिन की आंकड़े को छोड़कर बाकी सब दिन का आंकड़ा 10000 के ऊपर रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण 10 से 12 हजार के अंदर नियमित रूप से रह रहा है। ऐसे में संक्रमण को घटने में और कुछ दिन समय लगेगा। यह स्पष्ट कर रहे हैं जानकार। कटक में कोरोना की टेस्टिंग जितनी मात्रा में होना चाहिए इतनी मात्रा में नहीं हो रहा है। अगर उसे बढ़ाया जाएगा तो निश्चित तौर पर कोरोना संक्रमित मरीजों की आंकड़े में और बढ़ोतरी होगी। ऐसी स्थिति में कटक जिला प्रशासन कोरोना को नियंत्रण में लाने के लिए टेस्टिंग और इलाज के साथ-साथ टीकाकरण पर अहमियत दे रहा है । लेकिन कटक को पर्याप्त मात्रा में टीका ना आने हेतु उसमें काफी समस्या उपज रही है। 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 77हजार टीका आया है। जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए महज 14हजार टीका ही मिला है। 

chat bot
आपका साथी