Coronavirus: ओडिशा में कोरोना के 10635 नए मामले और 19 मौतें, जानें-किस जिले में कितने मामले

Coronavirus अब तक कुल 10517838 लोगों का कोविड परीक्षण हुआ है। इसमें से अब तक कुल 534842 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि इसमें से 439322 लोग स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं जबकि अब तक अब तक कुल 2180 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 03:43 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 04:23 PM (IST)
Coronavirus: ओडिशा में कोरोना के 10635 नए मामले और 19 मौतें, जानें-किस जिले में कितने मामले
ओडिशा में कोरोना के 10635 नए मामले और 19 मौतें, जानें-किस जिले में कितने मामले। फाइल फोटो

भुवनेश्वर, जागरण संवादददाता। ओडिशा में रविवार को कोरोना संक्रमण के 10635 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि 19 संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। नए संक्रमित मरीजों में सर्वाधिक मरीज खुर्दा, सुंदरगढ़ और कटक जिले से हैं। यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर दी है। कुल पॉजिटिव मामलों में से संगरोध केंद्र से 6012 तथा स्थानीय संक्रमण के 4623 मामले शामिल हैं। अनुगुल जिले में 559, बालेश्वर जिले में 301, बरगड़ जिले में 443, भद्रक जिले में 100, बलांगीर जिले में 318, बौद्ध जिले में 179, कटक जिले में 887, देवगड़ जिले में 137, ढेंकानाल जिले में 146, गजपति जिले में 101, गंजाम जिले में 266, जगतसिंहपुर जिले में 140, जाजपुर जिले में 290, झारसुगुड़ा जिले में 456, कालाहांडी जिले में 469, कंधमाल जिले में 73, केंद्रापड़ा जिले में 117, केंदुझर जिले में 193, खुर्दा जिले में 1564, कोरापुट जिले में 127, मालकानगिरी जिले में 79, मयूरभंज जिले में 179, नवरंगपुर जिले में 336, नयागढ़ जिले में 253, नुआपड़ा जिले में 324, पुरी जिले में 434, रायगड़ा जिले में 158, संबलपुर जिले में 641, सोनपुर जिले में 149, सुंदरगढ़ जिले में 943 तथा स्टेटपुल में 273 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

गौरतलब है कि अब तक कुल 10517838 लोगों का कोविड परीक्षण हुआ है। इसमें से अब तक कुल 534842 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि इसमें से 439322 लोग स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं, जबकि अब तक अब तक कुल 2,180 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। उसी तरह से 93287 सक्रिय मामले हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, ओडिशा में कोरोना से आज 19 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,180 हो चुकी है। राज्य में सर्वाधिक तीन-तीन मरीजों की मौत कालाहांडी और खुर्दा जिले में हुई है। यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर दी है।

बताया गया है कि इन रोगियों की मौत अस्पतालों में इलाज के दौरान हुई है। अनुगुल जिले में एक 47 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से पीड़ित था। बलांगीर जिले में एक 61 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। खुर्दा जिला के भुवनेश्वर में एक 77 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। इसके साथ ही खुर्दा जिले में 56 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप और क्रोनिक किडनी रोग से भी पीड़ित थी। इसके साथ ही खुर्दा जिले में एक 71 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। भद्रक जिले में एक 52 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था। ढेंकानाल में 60 साल के एक पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था। गंजाम जिले में एक 65 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। गजपति जिले में एक 52 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। जाजपुर जिले में एक 30 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो क्रोनिक किडनी रोग से पीड़ित था। झारसुगुड़ा जिले की एक 55 वर्षीय महिला की मौत हुई है। कलाहांडी जिले में एक 35, 43 तथा 45 वर्षीय पुरुषों की मौत हुई है। पुरी जिले में एक 62 वर्षीय महिला की मौत हुई है। रायगड़ा जिले में एक 46 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और क्रोनिक किडनी रोग से भी पीड़ित थे। संबलपुर जिले में 38 वर्षीय पुरुष, सोनपुर जिले में 22 वर्षीय पुरुष तथा सुंदरगढ़ जिले के 28 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। 

chat bot
आपका साथी