एक लाख की रिश्वत के साथ लेखा परीक्षक गिरफ्तार

शुक्रवार के दिन बालेश्वर विजिलेंस की टीम ने बालेश्वर स्थित रोड एंड बिल्डिंग डिवीजन-2 के निर्वाही अभियंता कार्यालय में लेखा परीक्षक के रूप में कार्यरत पदमनाभ स्वाईं को शिकायतकर्ता ठेकेदार से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगते और वसूल करते समय रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:25 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:25 AM (IST)
एक लाख की रिश्वत के साथ लेखा परीक्षक गिरफ्तार
एक लाख की रिश्वत के साथ लेखा परीक्षक गिरफ्तार

संवाद सूत्र, संबलपुर : शुक्रवार के दिन, बालेश्वर विजिलेंस की टीम ने बालेश्वर स्थित रोड एंड बिल्डिंग डिवीजन-2 के निर्वाही अभियंता कार्यालय में लेखा परीक्षक के रूप में कार्यरत पदमनाभ स्वाईं को शिकायतकर्ता ठेकेदार से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगते और वसूल करते समय रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। बताया गया है कि ठेकेदार द्वारा निष्पादित कार्य के लिए जमा 8 लाख 67 हजार 473 रुपये की जमानत राशि जारी करने की खातिर उससे रिश्वत मागा गया था। लेखा परीक्षक स्वाईं के पास से रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर जब्त की गई है। इस संबंध में बालेश्वर विजिलेंस थाना में 2 दिसंबर के दिन शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस छापेमारी के बाद स्वाईं के बालेश्वर जिले में दो ठिकानों पर चल अचल संपत्ति की एक साथ जांच-पड़ताल शुरू की गई है। महिला से 60 हजार रुपये की ठगी में आरोपित गिरफ्तार : हेमगिर थाना की पुलिस के द्वारा महिला से रुपये ठगी के मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है। थाना क्षेत्र के कुटागड़ा गांव निवासी रुक्मिणी नायक को पति की सर्पदंश से मौत होने पर सरकार की ओर से चार लाख रुपये सहायता राशि दी गई थी। रुक्मिणी बैंक से रुपये निकालने गई थी तब गांव के ही गोपाल राय ने उससे चालाकी से 60 हजार रुपये ठग लिए थे। इसका पता चलने के बाद परिवार वालों ने गोपाल से रुपये मांगने पर उसने देने से इंकार कर दिया। इसके बाद थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपित गोपाल को गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी