संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार बोले, भारत के सामने अवसर के साथ चुनौ‍त‍ियां भी

राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के वर‍िष्‍ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने खुलकर अपनी बातें रखीं।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 04:49 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 04:57 PM (IST)
संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार बोले, भारत के सामने अवसर के साथ चुनौ‍त‍ियां भी
संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार बोले, भारत के सामने अवसर के साथ चुनौ‍त‍ियां भी

रांची, जेएनएन। आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने झारखंड राय यूनिवर्सिटी में गुरुवार को  "New India: Opportunities & Challenges" विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी में कहा कि आज का भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। हालांक‍ि देश के सामने ज‍ितने अवसर हैं, उसके मुकाबले चुनौतियां भी कम नहीं हैं। संघ प्रचारक ने कहा क‍ि हमारा भारत समस्‍याओं से न‍िपटने में सक्षम है।

उन्‍होंने लोगों को देश में घटित हो रही घटनाओं के बारे में सजग रहने को कहा। जीवन के सही मूल्यों में संस्कार के साथ समाज व राष्ट्र के प्रति दायित्व  को । शिक्षकों का कर्तव्य बनता है कि वे इस दायित्व का बोध कराएं। हमारे लिए देश की सुरक्षा और सेवा प्राथमिकता में होनी चाहिए। 

इससे पहले मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, झारखंड प्रदेश द्वारा आयोज‍ित ' राष्ट्रीय एकता, राष्ट्रवाद और सांप्रदायिक सद्भाव पर गर्व ' विषय पर गोष्ठी में भी वे शरीक हुए। उनके साथ झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी