पाक ने जम्‍मू-कश्‍मीर के सांबा में फिर की गोलीबारी, बीएसएफ ने दिया माकूल जवाब

सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में दो दिन पहले शहीद बीएसएफ जवान के पार्थिव शरीर के साथ बर्बरता करने वाले पाकिस्तान ने सीमा पर चार राउंड फायर किए।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 09:57 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 09:57 AM (IST)
पाक ने जम्‍मू-कश्‍मीर के सांबा में फिर की गोलीबारी, बीएसएफ ने दिया माकूल जवाब
पाक ने जम्‍मू-कश्‍मीर के सांबा में फिर की गोलीबारी, बीएसएफ ने दिया माकूल जवाब
जम्मू, जागरण संवाददाता। सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में दो दिन पहले शहीद बीएसएफ जवान के पार्थिव शरीर के साथ बर्बरता करने वाले पाकिस्तान ने गुरुवार देर शाम अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चार राउंड फायर किए। बीएसएफ जवानों ने भी इस गोलीबारी का माकूल जवाब दिया। गोलीबारी में दोनों तरफ किसी नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन तनाव बना हुआ है।

पाकिस्तानी रेंजरों ने यह गोलीबारी रामगढ़ सेक्टर की अग्रिम चौकी चमलियाल क्षेत्र में की। पाकिस्तान सीमा पर बार-बार उकसावे की कार्रवाई कर रहा है। पाकिस्तान की कोशिश है कि जम्मू-कश्मीर में अगले माह होने जा रहे स्थानीय निकाय और नवंबर माह में पंचायत चुनाव में किसी तहर विघ्न डाला जा सके।

पड़ोसी पाकिस्ता चाहता है अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगते सैकड़ों गांवों में चुनाव से पहले डर का माहौल पैदा किया जाए, जिससे लोग सीमावर्ती क्षेत्रों से पलायन कर जाएं।

chat bot
आपका साथी